5 दिसंबर से जबलपुर - चिरईडोंगरी पैसेंजर ट्रेन पुनः होगी शुरू, मंडला फोर्ट को अभी भी करना पड़ेगा इन्तिज़ार
5 दिसंबर से जबलपुर - चिरईडोंगरी पैसेंजर ट्रेन पुनः होगी शुरू, मंडला फोर्ट को अभी भी करना पड़ेगा इन्तिज़ार
केंद्रीय इस्पात ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते दिखाएंगे ट्रेन को हरी झंडी
मण्डला - चिरईडोंगरी से नैनपुर होते हुए जबलपुर पैसेंजर ट्रेन 5 दिसंबर से पुनः प्रारंभ हो रही है, इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते 5 दिसंबर को प्रातः 10:00 बजे नैनपुर से चिरईडोंगरी पैसेंजर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। रेल राज्य मंत्री रावसाहेब दादाराव दानवे कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल होंगे। इसी दिन जबलपुर से नैनपुर तक ट्रेन को हरी झंडी जबलपुर सांसद राकेश सिंह दिखाकर रवाना करेंगे। इस पैसेंजर ट्रेन के प्रारंभ होने से क्षेत्रीय नागरिकों को आवागमन की सहज रेल सुविधा पुनः मिलना प्रारंभ हो जाएगी। मंडला फोर्ट से यात्री रेल के परिचालन के लिए अभी भी लोगों को इन्तिज़ार ही करना पड़ेगा। मीडिया प्रभारी सुधीर कसार ने बताया कि निकट भविष्य में मंडला फोर्ट से जबलपुर तक रेल आवागमन को लेकर रेल मंत्री व रेल मंत्रालय से लगातार मंडला सांसद केंद्रीय राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते द्वारा चर्चा की जा रही है ताकि मंडला फोर्ट स्टेशन से जबलपुर तक चलने वाली ट्रेन की कनेक्टिविटी बड़े शहरों तक जाने वाली रेलगाड़ी से हो सके ताकि क्षेत्रीय जनता को रेल सुविधा का लाभ मिलना प्रारंभ हो जाए। आयोजित कार्यक्रम में सभी नागरिकों को उपस्थित होने हेतु आग्रह किया गया।