खिताबी मुकाबले में जबलपुर ने दी नरसिंहपुर को मात

खिताबी मुकाबले में जबलपुर ने दी नरसिंहपुर को मात
खिताबी मुकाबले में जबलपुर ने दी नरसिंहपुर को मात

खिताबी मुकाबले में जबलपुर ने दी नरसिंहपुर को मात 

संभाग स्तरीय महाविद्यालीन कबड्डी पुरुष प्रतियोगिता संपन्न 

मंडला - प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस रानी दुर्गावती शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंडला में संभाग स्तरीय कबड्डी पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में संभाग की पांच टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम, जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष भीष्म द्विवेदी, पूर्व प्राचार्य डॉ. ओ. पी. तपा, जन भागीदारी अध्यक्ष चंद्रशेखर निखारे, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अनुराग बिट्टू चौरसिया द्वारा किया गया। क्रीड़ा अधिकारी डॉ. विवेक जायसवाल, डॉ. आशीष, डॉ प्रशांत यादव, डॉ. रवि यादव, डॉ. देवेंद्र बघेल ने अतिथियों का बैच लगाकर स्वागत किया।

प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष भीष्म द्विवेदी ने कबड्डी तथा विभिन्न खेलों पर प्रकाश डालते हुए खेलों की महत्वता के बारे में विस्तार से अपनी बात राखी। तत्पश्चात डॉक्टर संजय कुशराम अध्यक्ष जिला पंचायत मंडला के द्वारा खिलाड़ियों को खेल से होने वाले लाभ एवं उसकी उपयोगिता के बारे में बताया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच जिला डिंडोरी और मेजबान  मंडला के बीच खेला गया। इस कशमकश और रोमांच से भरे मुकाबले में एक अंक से डिंडोरी की टीम विजय रही। तत्पश्चा दूसरा मैच नरसिंहपुर और जबलपुर के बीच खेला गया। इस मैच में जबलपुर ने नरसिंहपुर की टीम को 25 पॉइंट बड़े अंतर से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबला कटनी और जबलपुर के बीच खेला गया। इस फाइनल मुकाबले में जबलपुर ने कटनी को 26 अंकों से हराकर प्रतियोगिता में विजय श्री हासिल किया। प्रतियोगिता में दूसरा स्थान कटनी को प्राप्त हुआ। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विजेंद्र कुमार चौरसिया के द्वारा चयनित खिलाड़ियों को आने वाले प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित कर शुभकामनाएं प्रेषित की गई। अंत में महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी व अंतरराष्ट्रीय कबड्डी कोच डॉ. गुलबहार खान के द्वारा प्रतियोगिता में आए सभी खिलाड़ियों, कोच, मैनेजर तथा अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।

 इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विजेंद्र कुमार चौरसिया, वरिष्ठ कीड़ा अधिकारी एस एस मंडलोई, कीड़ा अधिकारी डॉ. रमेश शुक्ला, डॉ. राजकुमार, नागेंद्र यादव, आशीष पांडे, महाविद्यालय से वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. टी. पी. मिश्रा, प्रोफेसर अनिल गुप्ता, प्रोफेसर एस. के. श्रीवास्तव, डॉ. एस. आर. बघेल, आशीष त्रिपाठी मौजूद थे। मंच का संचालन प्रो. डॉ. एस. एस. ज्योतिषी ने किया।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट