फाइनल में सरस्वती ने भारत ज्योति को दी शिकस्त... 

फाइनल में सरस्वती ने भारत ज्योति को दी शिकस्त... 

फाइनल में सरस्वती ने भारत ज्योति को दी शिकस्त 

भारत ज्योति के प्रिंस उइके को मिला प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का ख़िताब

मंडला - शुक्रवार को स्थानीय महात्मा गांधी स्टेडियम में नर्मदा स्पोर्ट्स क्लब व खेल एवं युवा कल्याण विभाग मंडला के संयुक्त तत्वाधान में खेली जा रही अंतर शालेय बालक वर्ग (गोल्ड कप) फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल सरस्वती हायर सेकेंडरी स्कूल मंडला और भारत ज्योति विद्यालय के बीच खेला गया। इस मैच में सरस्वती की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत ज्योति को 10 / 0 से शिकस्त देकर खिताबी जीत हासिल की। कीचड़ और पानी युक्त मैदान में खेले गए इस फाइनल मुकाबले में सरस्वती की टीम ने फुटबॉल पर अपनी पकड़ बरकरार रही। भारत ज्योति की टीम ने भी उनका मुकाबला करने की कोशिश की लेकिन स्टैमिना और स्किल  में वे सरस्वती से पिछड़ गए। सरस्वती की टीम ने भारत भारत ज्योति के गोल पर एक के बाद लगातार हमले किये। जल्द ही उन्हें पहली सफलता मिली जब चंद्र कुमार ने गोल कर अपनी टीम यो 1 / 0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद सरस्वती मैच में अपनी पकड़ मजबूत करते गए। चंद्र कुमार ने अपनी हैट्रिक पूरी करते हुए लगातार 4 गोल किए। पहले हाफ में 6 / 0 की बढ़त लेने के बाद दूसरे हाफ में सरस्वती की टीम ने फिर बढ़िया खेल खेलते हुए 4 और गोल दाग दिए। इस तरह फाइनल मुकाबले में सरस्वती ने भारत ज्योति को 10 / 0 से मात देकर खिताबी जीत हासिल की। सरस्वती की तरफ से चंद्र कुमार ने 5, पंकज मारको, प्रमोद, विक्रम, अजित और उत्कर्ष ने 1 -1 गोल किए।

प्रतियोगिता में शानदार गोलकीपिंग के लिए भारत ज्योति के गोलकीपर कृष्णा को बेस्ट गोलकीपर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार प्रदान किया गया। शानदार डिफेंस के लिए विक्रम धुर्वे को बेस्ट डिफेंडर का अवार्ड मिला। भारत ज्योति के प्रिंस उइके को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार प्रदान किया गया। प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा गोल करने के लिए चंद्र कुमार को बेस्ट स्कोरर के रूप में पुरस्कृत किया गया। इस दौरान जिला फुटबॉल संघ के उपाध्यक्ष डॉ दिलीप शर्मा, रामकृष्ण सेवाश्रम के स्वामी शारदात्मानंद, नर्मदा स्पोर्ट्स क्लब व जिला फुटबॉल संघ के सचिव अनिल सोनी, सुनील शराफ, पुरुषोत्तम उसराठे, एस के मिश्रा, अरविंद पटने, सलीम खान आदि खेल प्रेमी उपस्थित थे। इस प्रतियोगिता के सुचारू संचालन में आयोजक पंकज  उसराठे के साथ-साथ पृथ्वी मरकाम, आशुतोष शुक्ला, जुनैद क़ुरैश, प्रकाश नंदा, सचिन तेकाम, अविनाश, अंकुश मरावी, मानस, देवेंद्र सरोते, कार्तिक शौर्य, संदीप श्रीवास एवं साथियों का उल्लेखनीय योगदान रहा। 

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2, टवीटर, टवीटर 1, इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1, कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट.