जयस ने आदिवासी अफसरों की पोस्टिंग और ‘अस्तित्व’ की रक्षा का वादा
भोपाल। मप्र विधानसभा चुनाव में आदिवासियों के प्रमुख सामाजिक संगठन जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) ने 18 समर्थित प्रत्याशियों को चुनाव में उतारा है। इन्हें जिताने के लिए जयस के नेता आदिवासियों के बीच सघन जनसंपर्क कर रहे हैं। चुनाव पहले जयस ने एक घोषणा पत्र जारी कर दिया है। जिसमें आदिवासी जिलों में प्रमुख पदों पर आदिवासी अफसरों को पदस्थ करने से लेकर आदिवासियों के अस्तित्व, जल-जंगल और जमीन को बचाने के साथ पुरानी पेंशन बहाली का दावा किया है।
जयस ने आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा देने, आदिवासी क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधा बढ़ाने, सरकार में खाली पड़े बैकलॉग पदों पर भर्ती करने, पलायन पर रोकन लगाने, खेती के लिए 24 घंटे बिजली देने, फसलों को उचित मूल्य दिलाने का दावा भी किया है। जयस ने दावा किया है कि एससी-एसटी वर्ग पर दर्ज झूठे प्रकरण वापस किए जाएंगे। पदोन्नति का रास्ता निकाला जाएगा।
आदिवासी खान-पान को पर्यटन से जोड़ेंगे
जयस ने घोषणा पत्र में आदिवासी खान-पान, औषधि को पर्यटन से जोड़ा जाएगा। महूआ, जड़ी-बूटियो को व्यावसायिक प्रोत्साहित किया जाएगा। खनन नीति आदिवासियों के हित को ध्यान में रखकर बनाई जाएगी। पुरानी पेंशन बहाल की जाएगी। आदिवासी छात्रों के लिए छात्रावासों की संख्या बढ़ाई जाएगी। आदिवासी पर्वो के लिए अनुदान देंगे। कला, उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाएंगे। आदिवासी क्रांतिकारियों की धरोहर को संरक्षित किया जाएगा। आदिवासी समुदाय के पुजारा, ओझा, पटेल व भूमका को आर्थिक सहयोग देंगे। आदिवासी विवाह जोड़ों को 1 लाख 51 हजार देंगे।
जयस 18 प्रत्याशी उतारे
जयस के राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकेश मुलाल्दा ने बताया कि 18 सीटों पर समर्थित प्रत्याशी उतरें है। ज्यादातर आदिवासी क्षेत्रों में हैं। दो सामान्य सीट मांधाता और महू में भी प्रत्याशी हैं। ये सभ्ीा प्रत्याशी आदिवासी समाज ने ही चुने हैं।