king of tennis लेबर कप फेडरर का अंतिम एटीपी इवेंट, सन्यास लेगा टेनिस का बादशाह
नई दिल्ली। टेनिस वर्ल्ड के महानतम खिलाड़ियों में से एक और पूर्व नंबर एक रोजर फेडरर ने संन्यास का ऐलान (announcement of retirement) कर दिया है। फेडरर 24 साल के अपने शानदार करियर का आखिरी मुकाबला (last match) अगले हफ्ते से शुरू हो रहे लेवर कप (Laver Cup) में खेलेंगे। यह उनका अंतिम ATP इवेंट (ATP event) होगा। फेडरर ग्रास-कोर्ट के सबसे महान खिलाड़ियों (Federer is the greatest player on the grass-court) में से एक माने जाते हैं।
8 बार जीता सबसे प्रतिष्ठित टेनिस ग्रैंडस्लैम
फेडरर (Federer) के नाम 20 ग्रैंडस्लैम (Grand Slam) हैं। साल 2009 में Roger Federer ने सैमप्रास (Sampras) के 14 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के रिकॉर्ड को तोड़ा था दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित टेनिस ग्रैंडस्लैम (tennis grand slam) उन्होंने 8 बार जीता है, जो एक रिकॉर्ड है। इसके अलावा फेडरर अपने करियर में 6 ऑस्ट्रेलियन ओपन और 5 यूएस ओपन खिताब (US Open title) जीत चुके हैं। जबकि क्ले कोर्ट पर खेला जाने वाला फ्रेंच ओपन उन्होंने एक बार जीता है।
— Roger Federer (@rogerfederer) September 15, 2022
ट्विटर पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर अपने संन्यास का ऐलान
गुरूवार देर शाम Roger Federer ने ट्विटर पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर अपने संन्यास का ऐलान किया। फेडरर पुरुष सिंगल्स में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। सर्वाधिक ग्रैंडस्लैम जीतने का रिकॉर्ड राफेल नडाल (Rafael Nadal, Novak Djokovic) के नाम है। उन्होंने 22 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं। वहीं, नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) के नाम 21 खिताब हैं।
To my tennis family and beyond,
— Roger Federer (@rogerfederer) September 15, 2022
With Love,
Roger pic.twitter.com/1UISwK1NIN
कुल कमाई 90 मिलियन डॉलर
king of tennis फेडरर पिछले साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टेनिस खिलाड़ी बने थे। लगातार 17वें साल फेडरर ने यह कीर्तिमान हासिल किया था। उनकी कुल कमाई 90 मिलियन डॉलर (लगभग 718 करोड़ रुपए की रही है। उनकी ये कमाई एजेंट की फीस और टैक्स को घटाकर है। फेडरर ने अपनी पूरी कमाई विज्ञापन, बिजनेस और कई इवेंट में शिरकत करके हासिल की है।
पिछले साल जून से ही कोर्ट से बाहर हैं
2021 के जून में खेले गए फ्रेंच ओपन (French Open) के चौथे राउंड में पहुंचने के बावजूद Roger Federer ने टूर्नामेंट से हटने का फैसला लिया था। उन्होंने विंबलडन (Wimbledon) के लिए खुद को फिट रखने के लिए यह फैसला लिया था लेकिन क्वार्टर फाइनल में उन्हें सीधे सेटों में हार मिली थी। इसके बाद से ही उन्हें कोर्ट पर खेलते नहीं देखा गया है। घुटने की चोट के कारण बीते करीब दो साल में उनका अधिकांश समय कोर्ट से बाहर ही बीता है।