एमपी ट्रांस्कों ने बैतूल में ऊर्जीकृत किया 63 एम.व्ही.ए. क्षमता का पावर ट्रांसफार्मर

एमपी ट्रांस्कों ने बैतूल में ऊर्जीकृत किया 63 एम.व्ही.ए. क्षमता का पावर ट्रांसफार्मर
  • बैतूल जिले की पारेषण क्षमता बढ़कर हुई 1462 एम.व्ही.ए.

भोपाल। एम.पी. ट्रांस्कों ने 132 के.व्ही. सबस्टेशन बैतूल में नया 63 एम.व्ही.ए. क्षमता का पावर ट्रांसफार्मर स्थापित कर बैतूल जिले की पारेषण क्षमता को मजबूती और फ्लेक्सिबिलिटी प्रदान की है। एम.पी. ट्रांस्कों (मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी) के 132 के.व्ही. सबस्टेशन बैतूल में इस ट्रांसफार्मर की स्थापना से सबस्टेशन की क्षमता बढ़कर 103 एम.व्ही.ए. की हो गई है।

एम.पी. ट्रांस्कों बैतूल के कार्यपालन अभियंता विजय कुमार देवानी ने बताया कि क्षेत्र में कृषि, घरेलू के साथ औद्योगिक इकाइयों के लिये बिजली की बढ़ती मांग को देखते हुये एम.पी. ट्रांस्कों ने पारेषण सिस्टम की ट्रांसफार्मेशन क्षमता में वृद्धि करने के लिये यह ट्रांसफार्मर स्थापित किया है। इस ट्रांसफार्मर के ऊर्जीकृत होने से क्षेत्र के उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण सतत् विद्युत आपूर्ति हो सकेगी।

बैतूल में 33 के.व्ही. के 7 फीडरों से होती है विद्युत सप्लाई

132 के.व्ही. सबस्टेशन बैतूल से 33 के.व्ही. के 7 फीडरों से विद्युत आपूर्ति होती है। इसमें 3 शहरी, एक औद्योगिक और 3 ग्रामीण क्षेत्र के फीडर हैं। इस सबस्टेशन में बैतूल शहर, पाढर, हिवरखेड, भादुस, टिकारी, सुहागपुर, हमलापुर तथा औद्योगिक क्षेत्र में विद्युत सप्लाई होती है।

एम.पी. ट्रांस्को के 09 सबस्टेशनों से होता है विद्युत पारेषण

बैतूल जिले में एम.पी. ट्रांस्कों अपने 220 के.व्ही. के दो तथा 132 के.व्ही. के 7 सबस्टेशनों के माध्यम से विद्युत पारेषण करती है। बैतूल, गुदगांव तथा सारणी में 220 के.व्ही. के सबस्टेशन हैं, जबकि बैतूल, आमला, त्रिचोली, गुदगांव, मुलताई एवं विसनूर में 132 के.व्ही. के सबस्टेशन हैं।

1462 एम.व्ही.ए. हो गई है बैतूल जिले की कुल ट्रांसफार्मेशन क्षमता

बैतूल जिले की कुल स्थापित ट्रांसफार्मेशन क्षमता बढ़कर 1462 एम.व्ह.ए. हो गई है। इसमें 220 के.व्ही. की 740 तथा 132 के.व्ही. की 722 एम.व्ही.ए. स्थापित क्षमता शामिल है।