प्रदेश में निवेश की अमृत वर्षा, साढ़े 15 लाख करोड़ का निवेश, 36 एमओयू हस्ताक्षरित  

प्रदेश में निवेश की अमृत वर्षा, साढ़े 15 लाख करोड़ का निवेश, 36 एमओयू हस्ताक्षरित  

सीएम शिवराज बोले- जिन्होंने इन्टेंट ऑफ इन्वेस्टमेंट दिए हैं उन्हें मैं छोड़ूंगा नहीं

इंदौर/भोपाल। मप्र की आर्थिक राजधानी इंदौर में आयोजित दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का गुरूवार को समापन हुआ। इस समिट में मप्र में 15 लाख 42 हजार 514 करोड़ रुपए निवेश आया है। जिससे 29 लाख नए रोजगार मिलेंगे। एमपीआईडीसी ने सफलतापूर्वक 23 व्यापार संगठनों के साथ 36 एमओयू करार पर हस्ताक्षरित किए हैं। यह संगठन 215 से अधिक देशों में 15 निवेश और सहयोग के क्षेत्रों में कार्यरत हैं।

जिन्होंने इंटेंशन ऑफ इन्वेस्टमेंट दिए हैं, उन्हें मैं छोड़ूंगा नहीं

ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में समापन समारोह को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संबोधन किया। सीएम शिवराज ने समापन सत्र को संबोधन करते हुए कहा कि थका तो नहीं हूं अभी। पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्रियों का लगातार सपोर्ट मिला है। अब विदाई की बेला चुकी है। जिन्होंने इंटेंशन ऑफ इन्वेस्टमेंट दिए हैं, उन्हें मैं छोड़ूंगा नहीं। मप्र में एक बार उंगली पकड़ ली तो वो आसानी से छूटती नहीं है। जिस तरह सब लोग मिले। ऐसा लग रहा था कि मेरा एक पूरा परिवार है। मैंने पूरी कोशिश की कोई निराश न जा पाए। ये अद्भूत प्यार भारत का संस्कार है।

इंदौर अद्भुत है, इंदौर से मप्र में निवेश का नया दौरा प्रारंभ हो रहा है
शिवराज ने आगे कहा कि ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में 84 देशों के प्रतिनिधियों ने पार्टिसिपेट किया है। 447 इंटरनेशनल बिजनेस डेलीगेट्स, 401 इंटरनेशनल बॉयर्स शामिल हुए। 5 हजार से ज्यादा डेलीगेट्स आए। जी-20 के सभी देश आए। इंदौर अद्भुत है, इंदौर से मप्र में निवेश का नया दौरा प्रारंभ हो रहा है। अभी तो हम आंकड़े गिन रहे है। जाते जाते भी लोग कह रहे है कि एमपी में निवेश करेंगे। निवेश की आइडियल डेस्टिनेशन है मध्यप्रदेश है। हमने 18 साल में शून्य से शिखर तक का सफर तय किया है। बीमारू से हम अग्रणी राज्यों में शुमार है। संसाधन से संपन्न है। शांति के टापू है। अध्यात्म में अव्वल है। पर्यटन में बेजोड़ है। हमने अपनी कोर क्षमताओं को ही अपनी शक्ति बनाया। उन्होंने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 10 पार्टनर को धन्यवाद देता हूं। कई मीटिंग में व्यापारी अधिकारियों ने भाग लिया।

अगर जमीन मिल गई, तो कोई परमिशन नहीं लगेगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि उद्योगपतियों को अगर जमीन मिल गई, तो कोई परमिशन नहीं लगेगी। जो भी नियम प्रक्रिया है, उसे खुद ही पालन करो आप पर पूरा भरोसा है। उद्योगपतियों के सेटअप खड़ा करने के बाद उसका तीन साल तक कोई निरीक्षण नहीं करेगा। आप लोग आगे बढ़ते रहो पूरा भरोसा है। इंदौर में 10,000 की क्षमता का एक और नया कन्वेंशन सेंटर बनाया जाएगा। एमपी में 15 लाख 42 हजार 514 करोड़ रुपए निवेश आया।

प्रदेश में निवेश की अमृत वर्षा
1- नव करणीय ऊर्जा- 6 लाख करोड़
2- अर्बन इन्फ्रास्ट्रक्चर - 2 लाख 80 हज़ार करोड़
3- कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण- एक लाख करोड़
4- खनिज आधारित उद्योग क्षेत्र- एक लाख करोड़
5- आई एवं इलेक्ट्रॉनिक्स- 78 हजार करोड़
6- रसायन एवं पेट्रोलियम सर्विस सेक्टर -77 हजार करोड़
7- ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग- 42 हजार करोड़
8- फ़ार्मा एंड हेल्थकेयर - 18 हजार करोड़
9- लॉजिस्टिक्स एंड वेयर हाउसिंग -18 हजार करोड़
10- टैक्सटाइल एंड गारमेंट -17 हजार करोड़
11- अन्य- एक लाख 25 हजार करोड़

इसे भी देखें

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2, टवीटर, टवीटर 1, इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट