छत्तीसगढ़: फिर नक्सल अटैक, ब्लास्ट में 5 जवान घायल

छत्तीसगढ़: फिर नक्सल अटैक, ब्लास्ट में 5 जवान घायल

रायपुर
छत्तीसगढ़ में माओवादियों ने एक बार फिर सुरक्षाबलों पर हमले को अंजाम दिया है। राज्य के बीजापुर जिले से कुछ दूर एक IED ब्लास्ट हुआ है, जिसमें सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 4 जवान घायल हो गए हैं। उनके अलावा एक डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड और एक आम नागरिक भी इस हमले में जख्मी हुआ है। बताया जा रहा है कि इलाके में अभी मुठभेड़ जारी है।


मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के बीजापुर से करीब 7 किमी दूर बीजापुर घाटी में एक IED धमाका हो गया। धमाके में 4 BSF जवान, एक DRG और एक नागरिक घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए फौरन बीजापुर के अस्पताल में पहुंचाया गया है। वहीं, इस हमले की पुष्टि नक्सल-विरोधी ऑपरेशन के DIG पी सुंदरराज ने भी की है।

उन्होंने बताया है कि सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ स्थल पर फायरिंग जारी है। हालांकि, स्थिति कंट्रोल में है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा के लिए चुनाव हो रहे हैं। सोमवार को पहले चरण के मतदान के दौरान भी नक्सलियों से मुठभेड़ हुई थी। नक्सलियों की मतदान बहिष्कार की धमकी को ठेंगा दिखाते हुए बड़ी तादाद में लोगों ने वोट डाले थे। नक्सल प्रभावित इलाके में हुए चुनाव में 76 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है।