घूमर, कालबेलिया, चारी चकरी जैसे राजस्थानी लोक नृत्यों की प्रस्तुति ने बटोरी तालियां 

घूमर, कालबेलिया, चारी चकरी जैसे राजस्थानी लोक नृत्यों की प्रस्तुति ने बटोरी तालियां 

भोपाल. राजधानी के भेल दशहरा मैदान पर चल रहे भोजपाल महोत्सव मेले में शुक्रवार को मुंबई से आए बॉलीवुड गायक आशुतोष ऋषि ने प्रस्तुति दी। इस मौके पर ऋषि ने एक से बढ़कर एक सुमुधर गीतों की प्रस्तुति दी। वहीं गुरुवार को राजस्थान से आए कलाकारों ने घूमर, कालबेलिया, चारी, चकरी जैसे राजस्थानी लोक नृत्यों की की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों ने  दीप प्रज्जवलित कर की। इस मौके पर मेला अध्यक्ष सुनील यादव, संयोजक विकास वीरानी, महामंत्री हरीश कुमार राम, उपाध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी मौजूद रहे। 

सीसी टीवी कैमरे से की जा रही निगरानी

मेला अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि मेला परिसर में विभिन्न तरह की 400 से ज्यादा दुकानें लगाई गई हैं। 60 से ज्यादा छोटे बड़े झूले लोगों का मनोरंजन करा रहे हैं। पूरा मेला परिसर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में है। मेले में लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस चौकी, स्वास्थ्य शिविर, फीडिंग रूम, दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए व्हीलचेयर के साथ ही बेहतर पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

शहनाज अख्तर रविवार को देंगी प्रस्तुति

भोजपाल महोत्सव मेले में प्रसिद्ध भजन गायिका शहनाज अख्तर द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। रविवार शाम 7 बजे से मेला मंच पर शहनाज द्वारा भगवा लहराएंगे, मैया पांव पैजनिया, नवरात्रि आई है, पंडा कराय रहो पूजा, मोर मैया की चूनर उड़ जाए, आल्हा की ध्वजा, देवी जगदम्बा जैसी सुमधुर गीतों की प्रस्तुति देंगी। 

सेल्फी जोन सबकी पसंद

मेले में बनाया गया सेल्फी जोन लोगों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। मेला घूमने आने वाले लोग परिवार और मित्रों के साथ पहुंंचकर यहां सेल्फी लेकर इस पल को यादगार बना रहे हैं। ऐसे में सेल्फी जोन में हो रही भारी भीड़ के कारण लोगों को सेल्फी लेने और फोटों खिंचाने के लिए अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है।

मोगली और बल्लू को देखकर खुश हुए बच्चे

मेले में लगाए गए जंगलबुक शो में बच्चे नदी, पहाड़, झरना के साथ मोगली और उसके दोस्तों को देखकर काफी खुश हुए। बच्चों के साथ परिवार के लोग भी मनोरंजन करते रहे। वहीं मेला में रफ्तार की दुनिया का देश का सबसे बड़ा झूला रोलर कोस्टर, टॉवर, रेंजर, ऑक्टोपस, ब्रेक डांस और चांद तारा रोमांच भर रहे हैं।

तीन शो दिखा रहा द ग्रेट जैमिनी सर्कस 

द ग्रेट जैमिनी सर्कस दिन में तीन शो दिखा रहा है। सर्कस देखने बड़ी संख्या में परिवार के साथ शहरवासी पहुंच रहे हैं। भीड़ होने के कारण शुक्रवार से रविवार तक लोगों को अपनी बारी का इंतजार करना पड़़़ रहा है। द ग्रेट जैमिनी सर्कस के रशियन और अफ्रीकन कलाकार एक से बढ़कर एक हैरत अंगेज करतब दिखा रहे हैं।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल  से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट, देखें-  मप्र समाचार, छत्तीसगढ समाचार, उडीसा समाचार, राजस्थान समाचार, पंजाब समाचार, उप्र समाचार, खेल समाचार, धर्म समाचार, कैरियर समाचार, बिजनेस समाचार