मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 4 दिसंबर तक बढ़ी सत्येंद्र जैन की अंतरिम जमानत

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 4 दिसंबर तक बढ़ी सत्येंद्र जैन की अंतरिम जमानत

नई दिल्ली, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को राहत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने उनकी अंतरिम जमानत 4 दिसंबर तक बढ़ा दी है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस बेला त्रिवेदी की अध्यक्षता वाली पीठ को सत्येंद्र जैन की रेगुलर जमानत पर सुनवाई करनी थी, लेकिन पीठ में शामिल जस्टिस एएस बोपन्ना सुनवाई के लिए उपलब्ध नहीं थे। ऐसे में पीठ ने सत्येंद्र जैन की अंतरिम जमानत 4 दिसंबर तक बढ़ाने का निर्देश दिया।  सुप्रीम कोर्ट अब 4 दिसंबर को ही सत्येंद्र जैन की रेगुलर जमानत की याचिका पर सुनवाई करेगा। इससे पहले मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सत्येंद्र जैन को 9 अक्तूबर तक अंतरिम जमानत दी थी। वहीं ईडी ने दावा किया कि आप नेता सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका लंबित होने का हवाला देकर ट्रायल कोर्ट में बार-बार सुनवाई स्थगित करने की मांग कर रहे हैं। ईडी ने आरोप लगाया कि सत्येंद्र जैन ट्रायल कोर्ट से 16 तारीखें ले चुके हैं।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट