रोकोटोको अभियान में जिला प्रशासन का सहयोग करें विद्यार्थी - डॉ. व्ही. के. चौरसिया

रोकोटोको अभियान में जिला प्रशासन का सहयोग करें विद्यार्थी - डॉ. व्ही. के. चौरसिया


रोकोटोको अभियान में जिला प्रशासन का सहयोग करें विद्यार्थी - डॉ. व्ही. के. चौरसिया

मंडला - कोविड-19 के नये वेरियेंट ओमिक्रॉन के बढते संक्रमण व तीसरी लहर के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा रोकोटोको अभियान चलाया जा रहा है।इस अभियान में विद्यार्थियों विशेषकर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए जिला प्रशासन का सहयोग करें।उक्त प्रेरणास्पद विचार प्राचार्य डॉ व्ही के चौरसिया ने रानी दुर्गावती शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित कोरोना जागरूकता कार्यक्रम में विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कही। उन्होने कहा कि विद्यार्थी जिले के विभिन्न गॉवो व क्षेत्रो से आते है। अतः वे अपने घरपरिवार;आसपडोस; परिचित मित्रों व गॉव के लोगो को कोरोना से बचे रहने सुरक्षित रहने के उपाय बताए; लोगों को व्यवस्थित मास्क पहनने व उतारने की विधि बताते हुए सेशल डिस्टेंसिंग के महत्व से अवगत कराए।इस अवसर पर पश्चिम बंगाल में आयोजित छप्ब् कैंप में महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने वाले छात्र योगेंद्र तिवारी, भोपाल में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में नर्मदा यादव, आगरा में आयोजित पूर्व गणतंत्र परेड शिविर के सहभागी यशवीर प्रकाश तथा 2021 में कोरोना मुक्ति अभियान हेतु किए गए श्रेष्ठ कार्य के लिए एनएसएस विद्यार्थियों को महाविद्यालय द्वारा प्रशस्ति पत्र व शील्ड प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।  

इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ टी पी मिश्रा ने कहा कि एनएसएस के विद्यार्थी युवाशक्ति के रूप में विगत वर्षो मे न केवल कोरोना मुक्ति से संबंधित अभियानों मे बढचढ कर सहभागिता दर्ज करायी है अपितु अन्य अनेक सामाजिक कार्यों को अंजाम तक पहुॅचाने का प्रशंसनीय कार्य किया है। यही कारण है कि आज पुरूलिया में एनआईसी कैंप हो या पुडुचेरी में राष्ट्रीय युवा शिविर हो, सभी में अपनी सहभागिता से मण्डला जिले का नाम राष्ट्रीय क्षितिज पर प्रकाशित कर रहे है। डॉ श्रीकान्त श्रीवास्तव ने कहा कि कालेज के रासेयो के विद्यार्थियो की अनेक गौरवपूर्ण उपलब्धियॉ रही है। पुनः कोरोना संक्रमण की इस तीसरी लहर की रोकथाम हेतु आमजनता को जागरूक करते हुए जिला प्रशासन का सहयोग करें।सभी विद्याथियों और कालेज स्टाफ से कोरोना प्रोटोकाल के पालन करने का अनुरोध करते हुए डॉ पी एल झारिया ने कहा कि महाविद्यालय के गेट में उपलब्ध सेनेटाइज करके व मास्क लगाकर ही कालेज में प्रवेश करें; तथा सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें। कोरोना के लक्षण यथा सर्दी खॉसी व सतत बुखार होने पर तुरंत जॉच कराए। कक्षा में किसी एक का भी संक्रमित होने पर पूरा कालेज संक्रमित हो सकता है। इसलिए स्वयं सुरक्षित रहें और दूसरों को सुरक्षित रखें। एनएसएस की ऐतिहासिक उपलब्ध्यिों को गिनाते हुए डॉ बी टेंभरे ने कहा कि जिले में कोरोना की तीसरी लहर का दस्तक हो चुका है। स्वयंसेवक विद्यार्थी के नाते हमारा दायित्व है कि हम स्वयं को सुरक्षित रखते हुए समाज को जागरूक करें। डॉ एस आर बघेल ने कहा कि हम यह देखें कि 15 से 18  वर्ष की आयु वालों का यदि टीकाकरण नहीे हुआ है तो उन्हे वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करेें व आवश्कता होने पर उन्हें टीकाकरण केंद्र तक पहुॅचाने की व्यवस्था करें।इस अवसर पर डॉ एसएस ज्योतिषी डॉ ए एस बघेल डॉ पी भवरे ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ अनिता झारिया एवं आभार प्रदर्शन डॉ अरविंद ठाकुर ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने मेें एस.के.पटेल, यदुनंदन कछवाहा, राजकिषार, संजय नंदा, विजय नंदा सहित समस्त राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक विद्यार्थियों की सहभागिता रही।