बैंक नोट प्रेस से अधिकारी ने की थी 90 लाख की चोरी, चार साल बाद मिली उम्र कैद की सजा, जानिए पूरा मामला
देवास, बैंक नोट प्रेस देवास से रुपये की चोरी करने वाले अफसर मनोहर वर्मा को उम्र कैद की सजा हुई है। मनोहर वर्मा ने बैंक नोट प्रेस से 90 लाख 59 हजार 300 रुपये की चोरी की थी। तीन महीने तक लगातार वह प्रेस से जूते में भरकर नोटों की गड्डियां घर ले जाता था। इस काम को वह इतनी चालाकी से करता था कि पकड़ में नहीं आ रहा था। ड्यूटी पर तैनात सीआईएसएफ के दो जवानों की सजगता के कारण उसकी चालाकी एक दिन पकड़ी गई और सब राज खुल गया। इस खुलासे के बाद बैंक नोट प्रेस में खलबली मच गई थी। इसके बाद मनोहर वर्मा के घर से 64 लाख रुपये के करीब की राशि बरामद हुई थी। आइए चाक चौंबद सुरक्षा व्यवस्था को चकमा देकर कैसे बैंक नोट प्रेस रुपये लेकर मनोहर वर्मा घर पहुंच जाता था।
यह भी पढें...
अरुण यादव के ट्वीट से कांग्रेस में खलबली, राजनीतिक गलियारों में चर्चा
अधिकारी होने का उठाया पूरा लाभ
आरोपी मनोहर वर्मा बीएनपी सेक्शन में डेप्युटी कंट्रोलर था। बीएनपी सेक्शन में रिजेक्ट नोटों की कटिंग की जाती है। वर्मा का एम्पलाई आईडी 4106 था। वर्मा की भर्ती बैंक नोट प्रेस देवास में 1984 में बतौर क्लर्क हुई थी। प्रमोशन पाकर वह डेप्युटी कंट्रोलर के पद पर पहुंचा था। बैंक नोट प्रेस में आने जाने वाले हर कर्मियों की सघन तलाशी होती है। सुरक्षा का जिम्मा सीआईएसएफ के पास है। चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं। वहीं, अधिकारियों की श्रेणी में आने वाले लोगों की उतनी तलाशी नहीं होती है। इसी का फायदा मनोहर वर्मा ने उठाया था।
यह भी पढें...
पेट्रोल बम से भोपाल को दहलाना चाहते थे आतंकी, कोलकाता से जुडा तार
गड़बड़ नोटों की छटाई में करता था खेल
दरअसल, देवास बैंक नोट प्रेस में छह हिस्सों में नोटों की छपाई होती है। चौथे और पांचवें चरण में गड़बड़ नोटों की छटाई होती है। आरोपी मनोहर वर्मा इसी हिस्से में पदस्थ था। इसी सेक्शन में से वह नोटों की गड्डियों को मौका मिलते ही डस्टबिन में फेंक देता था। इसके बाद उन नोटों को अपने लॉकर में ले जाकर रखता था। महीनों तक वर्मा इसी तरह से नोटों की गड्डियां निकालता रहा। अधिकारी होने की वजह से उसके लॉकर की जांच नहीं होती थी।
यह भी पढें...
अब हर घर भगवा घर-घर भगवा अभियान छेडग़ी भाजपा
डस्टबिन में डालकर लाकर में रखता था नोट
मनोहर वर्मा पांच और दो सौ के नोटों की गड्डियां चोरी करता था। गड़बड़ नोटों की जहां चेकिंग होती थी, वहां से मौका मिलता ही गड्डियों को डस्टबिन में डालता था। इसके बाद डस्टबिन को लॉकर तक ले जाता था। लॉकर में ही चुपके से नोटों की गड्डियां रखता था। यह सब कुछ कई महीनों तक चलता रहा। मगर किसी को भी भनक नहीं लगी। 500 और 200 के ये नोट नए होते थे।
यह भी पढें...
न्यू पेंशन योजना 2005 का विरोध: 6 लाख कर्मचारी नहीं मनाएंगे होली
मनोहर वर्मा की नहीं होती थी चेकिंग
बैंक नोट प्रेस से निकलने वाले हर लोगों की तलाशी होती है। डेप्युटी कंट्रोलर होने की वजह से मनोहर वर्मा की चेकिंग नहीं होती थी। मनोहर वर्मा अपने ऑफिस में बैठकर बड़ी ही सावधानी के साथ हर दिन दो-तीन गड्डियां जूते में डाल लेता था। नोट की गड्डियां जूतों में होने की वजह से किसी की नजर नहीं पड़ती थी। इस तरह से बैंक नोट प्रेस से वह रुपये लेकर घर पहुंच जाता था।
सीआईएसएफ जवानों को हुआ था शक
वर्मा जवानों पर निगाह रखता था। क्रॉसिंग के दौरान नोटों की गड्डियां वह डस्टबिन में फेंकता था। 18 जनवरी 2018 को ड्यूटी पर तैनात सीआईएसएफ जवान मनेंद्र सिंह और लिलेस्वर प्रसाद ने मनोहर को बार-बार बक्से कुछ डालता देखकर शक हुआ था। इसकी जानकारी उसने अपने अधिकारियों को दी। अधिकारियों ने गहनता के साथ सीसीटीवी वीडियो देखा तो मनोहर वर्मा की करतूत सामने आई।
यह भी पढें...
12 साल तक नरेन्द्र मोदी के हाथ में रहेगी देश की कमान: यतींद्रानंद गिरि महाराज
19 जनवरी 2018 को रंगेहाथों पकड़ा
अपने स्तर पर सीआईएसएफ ने जांच पूरी की। 19 जनवरी 2018 को बैंक नोट प्रेस से निकलते हुए डेप्युटी कंट्रोलर मनोहर वर्मा को रंगेहाथों पकड़ लिया गया। मनोहर वर्मा के जूतों के अंदर उस समय 200-200 रुपये के नोटों की दो गड्डियां मिली थीं। मनोहर की गिरफ्तारी से एमपी से लेकर दिल्ली तक में हड़कंप मच गया था।
घर से 64.5 लाख रुपये मिले थे
आरोपी मनोहर वर्मा ने इस दौरान 90 लाख 59 हजार 500 रुपये की चोरी की थी। गिरफ्तारी के बाद उसके घर की तलाशी ली गई तो वहां से 64.5 लाख रुपये मिले थे। इसके साथ ही 26 लाख नौ हजार 300 रुपये उसके लॉकर से मिले थे। इन रुपयों को भी वह जूते में भरकर अपने घर ले जाने वाला था। उससे पहले ही पकड़ में आ गया। सभी 500 और 200 रुपये के नोट थे। जांच के दौरान यह भी बात सामने आई थी कि वर्मा ने इन नोटों को खर्च भी किए हैं।
कटिंग करवाने की जगह वह नोटों को डस्टबिन में फिंकवाने लगा
नियम के अनुसार विकृत नोटों को पूरी तरह से छतिग्रस्त कर देना होता है। छपाई में मिस प्रिंट हुए नोटों को सबसे पहले पंच कर पूरी तरह यूज नहीं करने लायक बनाया जाता है। इसके बाद मशीन से कटिंग कर इसका बुरादा बनाया जाता है। डेप्युटी कंट्रोलर मनोहर वर्मा इसी का हेड था। पंचिंग मशीन को खराब बताकर सबसे पहले उसे साइड करवा दी। नोटों की कटिंग करवाने की जगह वह डस्टबिन में फिंकवाने लगा। बुरादा बनने से पहले वह नोटों को छांट कर लॉकर में रख देता था। रेकॉर्ड में वह नोटों के नंबर को डिस्ट्रॉय में डाल देता था।
नोटबंदी के दौरान खूब हुई थी गिरफ्तारी की चर्चा
वहीं, बीएनपी के सभी अफसरों और कर्मियों के सामने मनोहर वर्मा की जांच की गई थी। उसके कपड़े और जूते उतरवाए गए थे। इस दौरान जूते से नोटों की गड्डियां मिली थीं। इस कार्रवाई से पूरा बीएनपी हिल गया था। नोटबंदी के उस दौरान मनोहर की गिरफ्तारी की चर्चा खूब हुई थी।
गिरफ्तारी के बाद कभी नहीं मिली जमानत
नोटों की चोरी करते पकड़े गए डेप्युटी कंट्रोलर वर्मा को गिरफ्तारी के बाद कभी भी कोर्ट से जमानत नहीं मिली। आरोपी ने कई बार कोर्ट में जमानत को लेकर अर्जी लगाई, मगर हर बार खारिज हो गई। इस मामले की जांच के लिए तत्कालीन एसपी ने एसआईटी गठित थी, जिसने कोर्ट में सात हजार पन्ने का अभियोग पत्र सौंपा था।
आजीवन कारावास की सजा, 75 हजार रुपये का अर्थदंड भी
आरोपी मनोहर वर्मा को कोर्ट ने चार साल बाद आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही 75 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। मामले के जांच अधिकारी और वर्तमान सिटी कोतवाली टीआई उमराव सिंह ने बताया कि आरोपी मनोहर वर्मा को धारा 489 बी , 489 सी, 409 में सजा हुई है। दो धाराओं में आजीवन कारावास और एक में सात साल की सजा है। इसके अलावा तीनों धाराओं में 75 हजार रुपए का अर्थदंड लगाया गया है।