डूंगरपुर विधानसभा क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत स्वीकृत कार्य दिसम्बर-2026 तक पूर्ण किया जाना प्रस्तावित: मंत्री कन्हैया लाल चौधरी

डूंगरपुर विधानसभा क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत स्वीकृत कार्य दिसम्बर-2026 तक पूर्ण किया जाना प्रस्तावित: मंत्री कन्हैया लाल चौधरी

जयपुर। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री कन्हैया लाल चौधरी ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि जल जीवन मिशन के तहत डूंगरपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए स्वीकृत योजनाओं के कार्य चरणबद्ध रूप से दिसम्बर-2026 तक पूर्ण किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि योजनाओं के क्रियान्वयन में देरी तथा अनियमितताओं के लिए संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए निलंबित किया गया है। 

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि डूंगरपुर विधानसभा क्षेत्र में 179 गांवों के लिए जल जीवन मिशन अन्तर्गत 166 लघु योजनाएं स्वीकृत थीं तथा शेष 16 गांवों के लिए वृहद परियोजनाओं के तहत कार्य स्वीकृत किये गए थे। उन्होंने बताया कि उक्त स्वीकृतियों के अंतर्गत 19 ग्रामों का कार्य पूर्ण किया जा चुका है, 128 ग्रामों का कार्य प्रगतिरत है तथा 04 ग्रामों में कार्यादेश उपरान्त कार्य प्रारम्भ नहीं हुआ है। शेष 44 ग्रामों की योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु निविदाएं प्रक्रियाधीन हैं।  

इससे पहले विधायक श्री गणेश घोगरा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने कहा कि विधान सभा क्षेत्र डूंगरपुर की सभी 78 ग्राम पंचायतों के 195 ग्रामों को जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत घर-घर जल संबंधों द्वारा लाभान्वित किये जाने हेतु वृहद परियोजना एवं लघु योजनाओं की स्वीकृतियां राज्य स्तरीय योजना स्वीकृति समिति की विभिन्न बैठकों द्वारा जारी की जा चुकी हैं। उन्होंने योजनावार विवरण सदन के पटल पर रखा। 

श्री चौधरी ने कहा कि उपरोक्तानुसार स्वीकृत सभी कार्यों को चरणबद्ध रूप से माह दिसम्बर-2026 तक पूर्ण किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने योजनावार विवरण सदन के पटल पर रखा। उन्होंने बताया कि विधान सभा क्षेत्र डूंगरपुर हेतु जल जीवन मिशन अंतर्गत स्वीकृत योजनाओं में 15 मार्च 2025 तक राशि रूपये 123.09 करोड़ का व्यय किया जा चुका है। उन्होंने योजनावार विवरण सदन के पटल पर रखा।