मुख्यमंत्री ने किया गंगानगर तालाब के नये स्वरूप का लोकार्पण

Chief Minister inaugurated the new form of Ganganagar pondरायपुर, मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह ने आज शाम जिला मुख्यालय कवर्धा में गंगानगर तालाब का सौन्दर्यीकरण के बाद नये स्वरूप में लोकार्पण किया। इस तालाब को सुन्दर बनाने और उसके कायाकल्प के कार्यों पर 86 लाख रूपए की लागत आयी है। लोकार्पण के संक्षिप्त कार्यक्रम में कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, लोकसभा सांसद श्री अभिषेक सिंह, संसदीय सचिव श्री मोतीराम चन्द्रवंशी और विधायक श्री अशोक साहू सहित कई वरिष्ठजन मौजूद थे।