CM 30 गौ-शालाओं का 5 मार्च को विदिशा में करेंगे लोकार्पण 

CM 30 गौ-शालाओं का 5 मार्च को विदिशा में करेंगे लोकार्पण 

भोपाल 
मुख्यमंत्री कमलनाथ विदिशा जिले में तीस गौ-शालाओं का लोकार्पण करने जा रहे हैं। 5 मार्च को वे विदिशा पहुंचेंगे। इसके बाद अगले दो दिनों में आध दर्जन लोकसभा क्षेत्रों में भी जाकर करोड़ों रुपए के काम के लोकापर्ण और शिलांयास करेेंगे। 
कमलनाथ मंगलवार को विदिशा के एसएटीआई मैदान में सभा को भी संबोधित करेंगे। इस दौरान वे जिले की तीस पंचायत में गौ-शाला शुरू करेंगे। इकसे अलावा करीब एक करोड़ के कामों का शिलांयास और लोकार्पण भी करेंगे। वे जय किसान ऋण माफी योजना के प्रमाण पत्र भी किसानों को देंगे। 

ख्यमंत्री 6 मार्च को तीन लोकसभा क्षेत्रों में जाएंगे। वे सबसे पहले सागर पहुंचेंगे। इसके बाद वे विंध्य के उमरिया और शहडोल क्षेत्रों में भी जाएंगे। इसके बाद वे सात मार्च को ग्वालियर, भिंड और टीकमगढ़ में भी करोड़ों रुपए के कामों का शिलांयास और लोकार्पण करेंगे। इस दौरान वे जय किसान ऋण माफी योजना के प्रमाण पत्र भी देंगे। 

मुख्यमंत्री कमलनाथ आज राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र में भी जा रहे हैं। यहां पर वे जल आपूर्ति परियोजना के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वे खुजनेर में विघुत सब स्टेशन का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद वे मोहनपुरा में सिंचाई योजना का भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे।