CM के बाद अब गहलोत मंत्रिमंडल पर मंथन, इन्हें मिल सकती है जगह

CM के बाद अब गहलोत मंत्रिमंडल पर मंथन, इन्हें मिल सकती है जगह

 
जयपुर 

राजस्थान के नए मुख्यमंत्री घोषित किए गए अशोक गहलोत के घर पर बधाई देने वाले लोगों का का तांता लगा हुआ है. इस बीच गहलोत और सचिन पायलट गुट के बीच मंत्रिमंडल में शामिल करने के लिए विधायकों की सूची तैयार की जा रही है. इसमें माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के पहले मंत्रिमंडल का स्वरूप छोटा होगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग लोकसभा चुनाव में मेहनत कर सके.

इस छोटे मंत्रिमंडल में गहलोत और पायलट गुट के सदस्यों की संख्या बराबर-बराबर रखी जाएगी. माना जा रहा है कि शांति धारीवाल, महेंद्रजीत सिंह मालवीय, प्रमोद जैन भाया, सीपी जोशी, महेश जोशी, रघु शर्मा, रमेश मीणा, हरीश चौधरी, नरेंद्र बुढ़ानिया और महेंद्र चौधरी जैसे लोग शामिल हो सकते हैं. लालचंद कटारिया और कृष्णा पूनिया का भी नाम सामने आ रहा है. राजपूतों में दीपेंद्र सिंह शेखावत, प्रताप सिंह खाचरियावास और मुस्लिम कोटे से अमीन काजी, साले मोहम्मद, अमीन खान का नाम सामने आ रहा है.

मुख्यमंत्री आवास का रंग रोगन शुरू

उधर एक बार फिर से 5 साल बाद राजस्थान का मुख्यमंत्री निवास 8 सिविल लाइन्स को रंग रोगन और तैयार करने के लिए खोल दिया गया है. पिछले 5 सालों से वसुंधरा राजे मुख्यमंत्री निवास में नहीं गई थी और अपने विधायक निवास 13 सिविल लाइंस को ही मुख्यमंत्री निवास बना दिया था. अब एक बार फिर से उसे तैयार किया जा रहा है और माना जा रहा है कि शपथ लेने के एक सप्ताह बाद अशोक गहलोत मुख्यमंत्री निवास में शिफ्ट हो सकते हैं.

जनपथ पर शपथ लेने की तैयारी

17 दिसंबर को दिन में 10:00 बजे अशोक गहलोत मुख्यमंत्री और सचिन पायलट उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस बार पहली बार कांग्रेस राज भवन से बाहर निकल कर सार्वजनिक जगह पर शपथ समारोह करना चाहती है. इसके लिए हाई कोर्ट से इजाजत ली जा रही है ताकि विधानसभा के सामने जनपख पर शपथ ग्रहण समारोह आयोजित की जाए. जनपथ पर वसुंधरा राजे पिछली दो बार से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेती रही है.