CM योगी की सुरक्षा में ना हो कोई चूक, इसलिए तैनात होंगे चुस्त-दुरुस्त और स्मार्ट पुलिसवाले
![](http://wordpress-363015-1129831.cloudwaysapps.com/wp-content/uploads/2018/07/yogi-ll.jpg)
लखनऊ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में कोई चूक ना हो, इसलिए एडीजी सुरक्षा विजय कुमार ने डीजीपी को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा कि अधिकतम 40 वर्ष तक की आयु के इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर और हेड कांस्टेबल की तैनाती मुख्यमंत्री की सुरक्षा में की जाए।
साथ ही उन्होंने लिखा कि मुख्यमंत्री के जीवन को खतरे को देखते हुए उनकी सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों का चुस्त-दुरुस्त होना जरूरी है। सीएम के अधिक दौरे के कारण उनके साथ रहने अधिक उम्र के सुरक्षाकर्मियों की हालत खराब हो जाती है, इसीलिए ज़िलों में तैनात चुस्त दुरुस्त और स्मार्ट पुलिसवालों की पहचान की जाए। वीवीआईपी की सुरक्षा ट्रेनिंग देने के बाद इन्हें मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगा दिया जाएगा।
बता दें कि अगले लोकसभा चुनाव से पहले योगी के आस पास अब स्मार्ट और नौजवान सुरक्षाकर्मी ही नज़र आएंगे।