छात्राओं की समस्या सुनने कन्या छात्रावास पहुंचे कलेक्टर

छात्राओं की समस्या सुनने कन्या छात्रावास पहुंचे कलेक्टर

छात्राओं की समस्या सुनने कन्या छात्रावास पहुंचे कलेक्टर

जनसुनवाई में अनुसूचित जाति महाविद्यालयीन कन्या छात्रावास की छात्राओं ने की थी शिकायत

collector-reached-the-girls-hostel-to-hear-the-problems-of-the-girl-students Syed Javed Ali मण्डला - कलेक्टर डॉ. जगदीश चन्द्र जटिया ने जनसुनवाई में पहुंची छात्राओं की समस्याऐं जानने अनुसूचित जाति महाविद्यालयीन कन्या छात्रावास पहुंचे। उन्होंने छात्राओं से बात कर हॉस्टल की समस्याओं के बारे में विस्तार से पूछा। डॉ. जटिया ने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने छात्रावास के निरीक्षण के दौरान किचन, साफ-सफाई, खाने की गुणवत्ता एवं पीने के पानी की समस्या संबंधी सवाल किये। कलेक्टर ने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को समस्याओं के निराकरण के पश्चात प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने छात्राओं को भोजन इत्यादि किसी भी प्रकार की समस्या को अधिकारियों के संज्ञान में लाने के लिए अपना मोबाईल नंबर भी प्रदान किया। कलेक्टर ने कहा कि छात्रावास में कलेक्टर सहित सभी महत्वपूर्ण अधिकारियों का मोबाईल नंबर अंकित कराया जाये। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को अन्य छात्रावासों के निरीक्षण कर समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिये। डॉ. जटिया ने निरीक्षण के दौरान छात्राओं से उनकी पढ़ाई एवं कैरियर से संबंधित आत्मीय चर्चा की। छात्राओं ने भी समस्या को जानने एवं उनका त्वरित निराकरण करने के लिए कलेक्टर द्वारा दिए गए निर्देशों के प्रति उनका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आरआरएस परिहार, अपर कलेक्टर मीना मसराम सहित संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।