संचार क्रांति योजना: हितग्राहियों को अब तीन अगस्त से किया जाएगा मोबाईल फोन वितरण

बालोद, कलेक्टर डा सारांष मित्तर ने बताया कि संचार क्रांति योजना (स्काई) के तहत जिले के षहरी क्षेत्रों के पंजीकृत हितग्राहियों को अब मोबाईल फोन का वितरण आगामी तीन अगस्त से किया जाएगा। [caption id="attachment_88818" align="aligncenter" width="448"]bhavtarini bhavtarini[/caption] उन्होंने बताया कि तीन अगस्त से नगर पालिका परिषद बालोद के नयापारा स्कूल वार्ड क्रमांक-03 में वार्ड क्रमांक-01 से 09 तक के हितग्राहियों को और नवीन टाउन हाॅल में वार्ड क्रमंाक-10 से 18 तक के हितग्राहियों को मोबाईल फोन का वितरण किया जाएगा। इसी प्रकार नगर पालिका परिषद दल्लीराजहरा में भी तीन अगस्त से नियोगी पुस्तकालय वार्ड क्रमांक-15 में वार्ड क्रमांक-10 से 20 तक के हितग्राहियों को और बीएसपी ओपन थियेटर वार्ड क्रमांक-07 में वार्ड क्रमंाक-01 से 09 और वार्ड क्रमंाक 21 से 27 तक के हितग्राहियों को मोबाईल फोन का वितरण किया जाएगा। नगर पंचायत अर्जुन्दा में चार अगस्त से जनपद रोड सामुदायिक भवन में वार्ड क्रमांक-01 से 15 तक के हितग्राहियों को मोबाईल फोन का वितरण किया जाएगा। नगर पंचायत गुण्डरदेही में छह अगस्त से सामुदायिक भवन में वार्ड क्रमांक-01 से 15 तक के हितग्राहियों को मोबाईल फोन का वितरण किया जाएगा। नगर पंचायत डौण्डीलोहारा में सात अगस्त से मिनी स्टेडियम में वार्ड क्रमांक-01 से 15 तक के हितग्राहियों को मोबाईल फोन का वितरण किया जाएगा। नगर पंचायत डौण्डी में नौ अगस्त से सांस्कृतिक भवन में वार्ड क्रमांक-01 से 15 तक के हितग्राहियों को मोबाईल फोन का वितरण किया जाएगा। नगर पंचायत गुरूर में 10 अगस्त सामुदायिक भवन वार्ड क्रमांक-14 में वार्ड क्रमांक-01 से 15 तक के हितग्राहियों को मोबाईल फोन का वितरण किया जाएगा। नगर पंचायत चिखलाकसा के नगर पंचायत कार्यालय में 16 अगस्त से वार्ड क्रमांक-01 से 15 तक के हितग्राहियों को मोबाईल फोन का वितरण किया जाएगा। दावा आपत्ति तीन अगस्त तक बालोद, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि षिक्षक (पंचायत/नगरीय निकाय) संवर्ग जिनकी सेवाएॅ एक जुलाई 2018को आठ वर्ष पूर्ण हो चुकी है। उनका संविलियन स्कूल षिक्षा विभाग में किया गया है। षासन के निर्देषानुसार षिक्षक (पंचायत/नगरीय निकाय) संवर्ग का ई एवं टी-संवर्गवार (वर्ग-03, वर्ग-02 एवं वर्ग-01) पृथक-पृथक (ग्रामीण व नगरीय) एकीकृत वरिष्ठता सूची का प्रारंभिक प्रकाषन किया गया है। उक्त सूची का अवलोकन जिला पंचायत, जनपद पंचायत, विकासखण्ड षिक्षा अधिकारी कार्यालय के सूचना पटल से किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि षिक्षक (पंचायत/नगरीय निकाय) संवर्ग को किसी प्रकार की आपत्ति हो तो तीन अगस्त 2018 तक संबंधित विकासखण्ड षिक्षा अधिकारी कार्यालय में आवष्यक दस्तावेजों के साथ दावा-आपत्ति हेतु आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। एसटीएस पद हेतु दावा आपत्ति 31 जुलाई तक बालोद, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्यमिषन द्वारा एसटीएस (आरएनटीसीपी) पद की संविदा भर्ती के अंतर्गत अतिरिक्त षैक्षणिक योग्यता की अंक प्रदान नहीं किया गया था। अतः त्रुटी सुधार कर एसटीएस पद हेतु अतिरिक्त षैक्षणिक योग्यता का अंक प्रदान कर संषोधित प्रारंभिक पात्र-अपात्र सूची का प्रकाषन किया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त सूची में लिपिकीय त्रुटी ही मान्य होगा, किसी भी अभ्यर्थी को आपत्ति हो तो 31 जुलाई 2018 को प्रातः 10.30 बजे से षाम 5.30 बजे तक दावा आपत्ति कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कक्ष क्रमंाक 12 में प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि विस्तृत पदों से संबंधित जानकारी जिले की वेबसाईट बालोद डाॅट जीओवी डाॅट इन में देखी व डाउनलोड की जा सकती है। प्रेरणा षिविर का आयोजन 02 अगस्त को बालोद, भारत षासन तथा राज्य षासन के रोजगार मूलक योजनाओं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री कौषल विकास योजना, मुद्रा योजना, स्टैण्ड-अप इंडिया की जानकारी एवं मार्गदर्षन के लिए 02 अगस्त 2018 को प्रातः 11.30 बजे से जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बालोद में प्रेरणा षिविर का आयोजन किया जाएगा। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने बताया कि विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालयीन समय में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के दूरभाष क्रमंाक 07749-223948 से सम्पर्क कर सकते हैं।