कंप्यूटर बाबा के आश्रम पर चला बुल्डोजर, 80 करोड़ की जमीन मुक्त कराई, बाबा को भेजा जेल

कंप्यूटर बाबा के आश्रम पर चला बुल्डोजर, 80 करोड़ की जमीन मुक्त कराई, बाबा को भेजा जेल

कम्प्यूटर बाबा पर 46 एकड़ गौशाला की जमीन पर कब्जा करने का आरोप

brijesh parmar इंदौर. कोरोना काल और उपचुनाव के बाद प्रशासन ने अब तक की सबसे बड़ी अतिक्रमण हटाओ मुहिम रविवार सुबह 6 बजे गोम्मटगिरि एयरपोर्ट क्षेत्र में की। विवादित कम्प्यूटर बाबा के कब्जे से गोशाला के लिए सुरक्षित रखी 40 एकड़ से अधिक जमीन छुड़वाई और 2 एकड़ पर बने निर्माणों को ढहाया। इनमें विशाल शेड, रहने के कमरे, पार्किंग, भोजनशाला सहित अन्य निर्माण थे, जिन्हें भारी-भरकम पुलिस बल की सहायता से निगम की रिमूवल गैंग ने जेसीबी से जमींदोज किया। कार्रवाई का विरोध करने पर पुलिस ने कम्प्यूटर बाबा सहित 7 लोगों को हिरासत में लेकर सेंट्रल जेल भिजवा दिया। पूर्व में भी गोम्मटगिरि की सरकारी जमीन को लेकर विवाद हुआ था और तब कम्प्यूटर बाबा और उनके समर्थकों ने पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाकर कार्रवाई नहीं होने दी थी। दरअसल बाबा को भरपूर राजनीतिक संरक्षण लगातार मिलता रहा। पहले भाजपा ने उन्हें मंत्री पद का दर्जा दिया और उसके बाद कांग्रेस सरकार बनने पर बाबा ने भी पलटी मारते हुए कांग्रेस का समर्थन शुरू कर दिया और मंत्री पद का दर्जा हासिल कर जमीनों और मंदिरों पर कब्जे के साथ रेत खनन माफिया से सांठगांठ शुरू कर दी। गोम्मटगिरि में 46 एकड़ जमीन गोशाला के लिए सुरक्षित रखी गई है, जिसमें से कुछ जमीन नागर समाज के पास है, जबकि शेष लगभग 40 एकड़ जमीन पर कम्प्यूटर बाबा ने सालों से अवैध कब्जा कर रखा था।

लिंक पर क्लिक करें और देखें कार्रवाई

कम्प्यूटर बाबा पर 46 एकड़ गौशाला की जमीन पर कब्जा करने का आरोप

सुबह 6 बजे अवैध साम्राज्य को ढहाने की कार्रवाई रविवार सुबह 6 बजे कलेक्टर मनीषसिंह के निर्देश पर बाबा के अवैध साम्राज्य को ढहाने की कार्रवाई शुरू की गई। मौके पर एडीएम अजयदेव शर्मा, एसडीएम शाश्वत शर्मा के साथ भारी-भरकम पुलिस बल भेजा गया। कल रात ही इस पूरे ऑपरेशन की पुख्ता और गोपनीय तैयारी कर ली गई और किसी को भनक तक नहीं पड़ी। 6 बजे निगम अमले के साथ बल ने मौके पर पहुंचकर अवैध निर्माणों को ढहाने की कार्रवाई शुरू की। लगभग 2 एकड़ जमीन पर बने पक्के निर्माणों को जेसीबी की सहायता से ढहाया गया और तीन से चार घंटे में लगभग पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। कलेक्टर मनीषसिंह के मुताबिक लगभग 40 एकड़ जमीन पर अतिक्रमण कर रखा था, जिसका मूल्य 80 करोड़ रुपए से अधिक होता है। कोरोना काल और उपचुनाव के चलते प्रशासन और निगम की अवैध निर्माण, अतिक्रमण हटाओ मुहिम लगभग ठप रही। चुनाव परिणाम से पहले जिला प्रशासन की यह एक बड़ी कार्रवाई है। इसकी सभी ने सराहना भी की, क्योंकि कम्प्यूटर बाबा राजनीतिक संरक्षण के चलते विगत कई वर्षों से जमीनों पर कब्जे और अन्य अवैध गतिविधियों में संलग्न रहे हैं। एडीएम ने कम्प्यूटर बाबा की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. कम्प्यूटर बाबा पर 46 एकड़ गौशाला की जमीन पर कब्जा करने का आरोप है. बता दें कि 2 महीने पहले ही उन्हें नोटिस दिया गया था.

लिंक पर क्लिक करें और देखें कार्रवाई

कंप्यूटर बाबा के आश्रम पर चला बुल्डोजर, बाबा सहित 7 गिरफ्तार

बाबा सहित सात हिरासत में सुबह मौके पर मौजूद कम्प्यूटर बाबा और उनके कुछ समर्थकों ने कार्रवाई का विरोध किया तो पुलिस ने बाबा सहित 7 लोगों को हिरासत में लिया और फिर सेंट्रल जेल भिजवा दिया, जहां कम्प्यूटर बाबा को अलग रखा गया है।