ENG vs IND: जो रूट का शानदार शतक, इंग्लैंड ने भारत को 8 विकेट से हराकर जीती वनडे सीरीज

लीड्स (इंग्लैंड)
वनडे सीरीज के तीसरे और निर्णायक मैच में इंग्लैंड ने भारतीय टीम को 8 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही मेजबान टीम ने सीरीज 2-1 से अपने नाम भी कर ली। पहला मुकाबला मेहमान टीम ने जीता था, जबकि दूसरे और तीसरे मुकाबले में इंग्लिश टीम ने जीत दर्ज की। लीड्स में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए बड़ी मुश्किल से 8 विकेट पर 256 रन बनाए, जबकि इंग्लैंड ने जो रूट + (नाबाद 100 रन) की सेंचुरी और कप्तान इयोन मोर्गन (88) की जोरदार हाफ सेंचुरी की बदौलत 44.3 ओवर में 260 रन बनाते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया। जो रूट ने चौका लगाकर सेंचुरी पूरी करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।

जॉनी बेयरस्टॉ ने दी जोरदार शुरुआत
257 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम की शुरुआत धमाकेदार रही। खासकर जॉनी बेयरस्टॉ ने तूफानी अंदाज में शुरुआत की। उन्होंने भुवनेश्वर कुमार को निशाना बनाते हुए पारी के तीसरे ओवर में 4 चौके ठोक दिए। अगले ओवर में हार्दिक को भी 3 चौके लगाए। हालांकि, 5वें ओवर में वह शार्दुल ठाकुर की बॉल पर सुरेश रैना के हाथों लपके गए। उन्होंने 13 गेंदों में 7 चौके की मदद से 30 रन बनाए। यह विकेट 43 रनों के टीम स्कोर पर गिरा।

जेम्स विंस हुए रन आउट
हालांकि, दूसरे ओपनर जेम्स विंस थोड़ा अनलकी रहे। वह हार्दिक के सटीक थ्रो पर धोनी के हाथों रन आउट कर दिए गए। उन्होंने 27 गेंदों में 27 रन बनाए। इसके बाद जो रूट और कप्तान इयोन मोर्गन ने इंग्लिश पारी को संभाला। पिछले मुकाबले में सेंचुरी ठोकने वाले रूट ने 60 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। इसके कुछ ही देर बाद मोर्गन ने भी 58 गेंद में हाफ सेंचुरी पूरी की।

रूट और मोर्गन ने जोड़े 186 रन
इन दोनों ने भारतीय गेंदबजों का बखूबी सामना किया और आराम से जीत की दहलीज तक ले गए। इन दोनों के बीच 186 रनों की साझेदारी हुई। इस दौरान जो रूट ने 120 गेंदों में 10 चौके लगाए, जबकि कप्तान मोर्गन ने 108 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्का लगाया। भारत के लिए शार्दुल ठाकुर ने 1 विकेट झटका। वह विकेट लेने वाले इकलौते भारतीय गेंदबाज रहे। 3 विकेट लेने वाले आदिल रशीद को मैन ऑफ द मैच चुना गया, जबकि लगातार दो सेंचुरी जड़कर इंग्लैंड को जीत दिलाने वाले रूट को मैन ऑफ द सीरीज दिया गया।