रंगा रंग कार्यक्रम ने बांधा शमा
सांस्कृतिक कार्यक्रम में दिखी संस्कृति की झलक
ज्ञानदीप स्कूल के वार्षिक उत्सव का दर्शकों ने उठाया लुत्फ़
[caption id="attachment_167945" align="alignnone" width="1800"]

फोटो - कपिल वर्मा[/caption]
Syed Javed Ali
मंडला - शहर के हृदय स्थल में स्थित जिले के सबसे पुराने इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल "ज्ञानदीप" का वार्षिक उत्सव कलेक्टर एवं अध्यक्ष, मंडला कॉलेज एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी डॉ.जगदीष चंद्र जटिया, आई.ए.एस. के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई। अतिथियों के स्वागत के बाद नर्सरी के नन्हे मुन्ने बच्चों ने ‘‘आज की पार्टी मेरी तरफ से’’ गाने पर प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की। पुरूस्कार वितरण के लिए मुख्य अतिथि को मंच पर आमंत्रित किया गया। इस दौरान संस्था द्वारा विगत वर्षो की बोर्ड परीक्षाओं में उच्चतम अंक लाने एवं सर्वोच्च श्रैणी में उत्तीर्ण छा़त्र /छात्राओं को पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया गया। खेल गतिविधियों में संभागीय, राजकीय और राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने वाले अपने विभिन्न खिलाडियों को भी सम्मानित किया गया।
[caption id="attachment_167946" align="alignnone" width="1800"]

फोटो - कपिल वर्मा[/caption]
पुरुस्कार वितरण के बाद मुख्य अतिथि कलेक्टर डॉ.जगदीष चंद्र जटिया के उनके उद्बोदन के लिए आग्रह किया गया। कलेक्टर ने कहा कि इतने बढ़िया कार्यक्रम के बीच बोलना ऐसा है कि जैसे दाल - चावल के बीच कंकड़ आ गया हो। इसलिए ज्यादा बोलना ठीक नहीं। उन्होंने अपने संछिप्त अपने उदबोधन में छात्रों का उत्साहवर्धन किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कलेक्टर के उद्बोदन समाप्ति पर उनके प्रति आभार ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम का संचालन कर रहे शिक्षक योगेश चौरसिया ने कहा कि हमारे छात्र कंकर - पत्थर और काजू - बादाम में फ़र्क़ जानते है। आपकी बात सुनना ऐसा था जैसे खीर में ड्राई फ्रूट।
[caption id="attachment_167948" align="alignnone" width="1800"]

फोटो - कपिल वर्मा[/caption]
कलेक्टर के उद्बोदन के बाद एक बार फिर सांस्कृतिक कार्यक्रम का दौर शुरू हुआ। इसमें प्रायमरी के बच्चों के द्वारा फोल्क डांस, इंग्लिश डांस, मराठी डांस, पंजाबी रिमिक्स डांस, बंगाली, गुजराती एवं राजस्थानी डांस ने ज्ञानदीप परिसर में भारत की एकता में अनेकता को प्रदर्षित किया। नृत्य नाटिका "नगर में जोगी आया’’ की प्रस्तुति ने उपस्थित दर्षकों का मन मोह लिया। वर्तमान परिदृश्य में बुजुगों की बच्चों के द्वारा उपेक्षा को प्रदिर्षत करती लघु एकांकी ने उपस्थित जन समूह को झकझोर कर रख दिया जिसमें बुजुगों के प्रति सम्मान करने के लिये प्रेरित किया।
[caption id="attachment_167949" align="alignnone" width="1800"]

फोटो - कपिल वर्मा[/caption]
कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था सचिव संजय तिवारी, सदस्य अजय खोत, नरेन्द्र सिहारे विद्यालय प्राचार्य मो.रफीक खान के के साथ विद्यालय स्टाफ श्रीमती मुखर्जी , श्रीमती तपोषी, श्रीमती रश्मि मिश्रा, श्रीमती रश्मि डिके, श्रीमती कीर्ति दुबे सहित सभी शिक्षक / शिक्षिकाओं का उल्लेखनीय योगदान रहा। दर्शक मंत्र मुग्ध होकर कार्यक्रम के समापन तक आनंदमय रहे। कार्यक्रम इतना सुव्यवस्थित और रंगारंग था कि दर्शक शुरू से लेकर आखिर तक इसका लुत्फ उठाते रहे। मंच संचालन विद्यालय के छात्र मनस्वी भावसार, अनुष्का झा, उज्जवल झा के साथ - साथ योगेश चौरसिया एवं सुश्री एकता बाजपेयी ने किया।