दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र के कानून व्यवस्था की गृह मंत्री ने जानकारी ली

दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र के कानून व्यवस्था की गृह मंत्री ने जानकारी ली
रायपुर, दुर्ग ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों से शनिवार को फोन पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने चर्चा कर क्षेत्र के कानून व्यवस्था की पूरी जानकारी ली। उन्होंने सभी प्रभारियों को लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करवाने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने सभी प्रभारियों से कहा कि अपनी सेहत का ध्यान रखते हुए और कोरोना से सुरक्षित रहते हुए ड्यूटी करें। जुआ-सट्टा, शराब तस्करी और नशे का कारोबार करने वालों पर सख्त कार्यवाही करें। किसी भी स्थिति में इन अवैध कार्यों में लिप्त लोगों को बख्शा नहीं जाए। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन अवधि में रात्रि गश्त बढ़ाएं और अपने-अपने क्षेत्र में रेगुलर पेट्रोलिंग करते रहें। लोगों को लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करवाएं और यथासंभव अपने घरों में ही रहने की हिदायत दें और बेवजह बाहर घूमने वालों पर कार्यवाही करें।