awdhesh dandotia
मुरैना/सबलगढ़। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व प्रचारक चेतन भार्गव सहित सौ स्वयंसेवक पर विगत 30 जुलाई को गुना जिले की आरोन में हुई। एफआईआर वापस कराने गृह मंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ताओं ने यहां ज्ञापन तहसील कार्यालय पहुंचकर सौंपा।

ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि विगत 30 जुलाई को जो षडयंत्र पूर्वक राजनीतिक देश से चेतन भार्गव सहित आर एस एस के स्वयं सेवकों पर एफ आई आर दर्ज की गई है उसे वापस लिया जाए। आक्रोशित कार्यकर्ताओं की मांग है कि चेतन भार्गव सेवा कार्य में दिन रात लगे रहते हैं। उन्हें अनावश्यक परेशान करना ठीक नहीं। तत्काल एफआईआर को वापस लिया जाए अन्यथा जन आंदोलन खड़ा कर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। ज्ञापन में कहा गया है कि उसी समय पूर्व मंत्रियों द्वारा आरोन में रैलियां की गई थी। प्रशासन ने उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जबकि चेतन भार्गव द्वारा मास्क वितरण एवं कोरोना से बचाव की जानकारी कार्यकर्ताओं को दे रहे थे। सोशल डिस्टेंस का पालन कर रहे थे, सभी कार्यकर्ता मास्क लगाए हुए थे आज तहसील कार्यालय सबलगढ़ में कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाए। इस दौरान भाजपा पिछडा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष पवन राठौर, मोहन पचौरी पत्रकार, सुनील कुशवाह, राहुल सोनी, अशोक गोड, नितिन सोनी, प्रफुल्ल पलिया, अनिल मुदगल, कल्ली राठौर, तरुण त्यागी, पुलकित सोनी आदि कार्यकर्ता शामिल हुए।