J&K: त्राल एनकाउंटर में सुरक्षा बलों ने ढेर किया 1 आतंकी, मुठभेड़ जारी

J&K: त्राल एनकाउंटर में सुरक्षा बलों ने ढेर किया 1 आतंकी, मुठभेड़ जारी

श्रीनगर
 जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने मंगलवार को एक आंतकवादी को मार गिराया। त्राल में सोमवार शाम को शुरू हुई मुठभेड़ अभी जारी है। सोमवार को सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह, सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने त्राल के मीर मोहल्ले में घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया था।

सुरक्षाबल के जवान जब एक विशेष क्षेत्र की ओर बढ़ रहे थे तो वहां छिपे आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों ने उन पर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और इस तरह से आंतकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।

सूत्रों के अनुसार यहां दो से तीन आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका है। आतंकवादियों के भाग निकलने के प्रयासों को विफल करने के लिए क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। आखिरी सूचना मिलने तक गोलीबारी जारी थी।