नया रायपुर में निर्माणाधीन आदिम जाति संग्रहालय का मंत्री केदार कश्यप ने किया अवलोकन

रायपुर  आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास मंत्री श्री केदार कश्यप ने आज यहां नया रायपुर में पुरखौती मुक्तांगन के निकट निर्माणाधीन आदिम जाति संग्रहालय और आदिम जाति प्रशिक्षण अनुसंधान संस्थान का अवलोकन किया। उक्त दोनों भवनों का निर्माण अंतिम चरण पर है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को  निर्देशित किया कि वे शीघ्र से शीघ्र निर्माण कार्य पूरे गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें। इस अवसर पर आदिवासी तथा अनुसूचित विकास विभाग के विशेष सचिव सह आयुक्त श्रीमती रीना बाबा साहेब कंगाले सहित अनेक विभागीय अधिकारी मौजूद थे।