विधायक नत्थन शाह कवरेती ने डीआरएम, नपाधिकारी से चर्चा

(राकेष यादव) छिन्दवाड़ा/जुन्नारदेव:- नगरीय क्षेत्र के वार्ड नंबर 7,8 और 11 के वार्डवासियों को विगत दिवस स्थानीय रेलवे विभाग मकान, झोपड़ी सहित अन्य अतिक्रमण हटाने की सूचना दी गई थी। जिस वार्डवासियों के सिर पर भरी बरसात में मकान खाली करना चिंता का विषय बना हुआ था। MLA Nathan Shah Kawetti discusses with DRM, nomineeभरी बरसात में अपनें की छत से बेघर होने की समस्या को लेकर सभी वार्डवासी क्षेत्रीय विधायक नत्थन कवरेती से मिलकर अपनी समस्या बताई। जिस पर विधायक कवरेती ने बताया कि भूमि हीनों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलेगा। वार्डवासियों के आष विधायक के पास - नगर के रेलवे अन्र्तगत आने वाले वार्ड क्रमांक 7, 8 और 11 के भूमि हीन परिवार को भरी बरसात में छत से विहीन करने का नोटिस मिलने पर भूमि हीन परिवार ने इस विकराल समस्या का समाधान की आस लेकर स्थानीय विधायक पास पहुंचे जहाॅं उन्होनें भूमिहीन परिवारों को आष्वासन दिया कि सभी भूमिहीन परिवारों को शीघ्र ही शासकीय भूमि चिन्हित कर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाया जायेगा। डीआरएम से दूरभाष पर की चर्चा:- वार्ड क्रमांक 7,8 और 11 के भूमि हीन परिवारों को भरी बरसात में रेलवे विभाग द्वारा जो 7 दिनों के अन्दर मकान खाली अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया गया। जिसकों स्थानीय विधायक नत्थन शाह कवरेती द्वारा गंभीरता से लेते हुए दुरभाष के माध्यम से रेलवे डीआरएम चर्चा कर भरी बरसात में भूमि हीन परिवारों की छत से न हटाने की चर्चा करते हुए 4 महीने के लिए कार्यवाही को रुकवाया दिया गया है। नपा अधिकारी एवं नपाध्यक्ष से की बात - बुधवार को विधायक नत्थन कवरेती नगर पालिका सीएमओ आर पी श्रीवास्तव एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा रमेष साहू से विषय में चर्चा की। जिस पर उन्होने कहा कि शीघ्र ही सरकारी भूमि चिन्हित करने के लिए जिला कलेक्टर से मिलकर की इस मामले का समाधान किया जाएगा।