विधायक विक्रम सिंह कोरोना पाज़िटिव, होम क्वारेंटाइन हुए

विधायक विक्रम सिंह कोरोना पाज़िटिव, होम क्वारेंटाइन हुए
सतना/भोपाल। भाजपा विधायक विक्रम सिंह की रिपोर्ट कोरोना पार्टी आई है। कोविड-19 संक्रमण की जांच रिपोर्ट पाज़िटिव आने के बाद विधायक विक्रम सिंह ने खुद को होम क्वारेंटाइन कर लिया है। डॉक्टरों की निगरानी में विक्रम सिंह का इलाज घर पर ही चल रहा है। फिलहाल वह पूरी तरह स्वस्थ हैं। उन्होंने संपर्क में आए लोगों एवं व्यक्तियों से भी जांच कराने की अपील की है। मालूम हो कि रामपुर बघेलान से भाजपा विधायक विक्रम सिंह ने विधानसभा उपचुनाव के दौरान ग्वालियर-चंबल अंचल की कई विधानसभा सीटों पर पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार प्रसार की कमान संभाल रखी थी। उपचुनाव के बाद घर लौटे विधायक विक्रम सिंह को कुछ दिनों बाद कोरोना संक्रमण के हल्के लक्षण सामने आए, जिसके बाद उन्होंने अपनी जांच कराई। उनकी जांच रिपोर्ट सोमवार को पाज़िटिव आई है। पार्टी कार्यकर्ता एवं समर्थकों ने विधायक विक्रम सिंह के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।