MP में ताबड़तोड़ छापे :ई-टेंडर घोटाले में आईटी कंपनी पर EOW का छापा

MP में ताबड़तोड़ छापे :ई-टेंडर घोटाले में आईटी कंपनी पर EOW का छापा

भोपाल 
ई-टेंडर घोटाले में जांच तेज़ी से आगे बढ़ रही है. भोपाल में आज EOW की टीम ने आईटी कंपनी ऑस्मो के दफ्तर पर छापा मारा. इस कंपनी पर ई-टेंडर के संचालन की ज़िम्मेदारी थी.

ई-टेंडर घोटाले की जांच के सिलसिले में अब छापे पड़ने शुरू हो गए हैं. EOW की टीम ने भोपाल में ऑस्मो आईटी सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के ऑफिस पर छापा मारा. कंपनी का दफ़्तर बीजेपी प्रदेश मुख्यालय के सामने मानसरोवर कॉम्प्लेक्स में है. EOW की टीम यहां पहुंची और पूरे दफ़्तर को अपने कब्ज़े में ले लिया. 

ऑस्मो आईटी सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के संचालकों पर पहले ही एफआईआर हो चुकी है. इस कंपनी पर ई-टेंडर के संचालन की ज़िम्मेदारी थी. कंपनी प्रोसेस का काम भी देखती थी कि टेंडर के लिए कौन आ रहा है. ई-टेंडर प्रोसेस करने का लॉग इन पासवर्ड ऑस्मो कंपनी के पास ही था.साथ ही टेंडर की गोपनीयता की जवाबदारी भी इसी के पास थी.आरोप है कि यहीं ई-टेंडर में टेंपरिंग की गयी. EOW अब यहां का रिकॉर्ड खंगालकर घोटाले से जुड़े तकनीकी साक्ष्य जुटाने का प्रयास करेगी.