नेशनल लोक अदालत आपसी रजामंदी से हुआ प्रकरणों का निराकरण

Syed Sikandar Ali
मण्डला - शनिवार को जिला न्यायलय परिसर में नेशनल लोक अदालत आयोजित की गई। इस नेशनल लोक अदालत में सभी प्रकार के राजीनामा योग्य आपराधिक, सिविल, विद्युत, मोटर दुर्घटना, भरण-पोषण, चैक बाऊन्स, श्रम राजस्व (जिला न्यायालय एवं मान. उच्च न्यायालय में लंबित) न्यायालय के प्रकरणों के साथ-साथ, भू-अर्जन, बैंक के प्रीलिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण किया गया।
Settlement of cases related to mutual consent
मण्डला जिले में जिला न्यायाधीश आरसी वार्ष्णेय के मार्गदर्शन में जिला न्यायालय मण्डला एवं तहसील निवास, नैनपुर, बिछिया में भी उक्त नेशनल लोक अदालत की गई, जिसमें सभी समझौते योग्य प्रकरणों का निराकरण आपसी सुलह के आधार पर किया गया।
Settlement of cases related to mutual consent
उन्होंने बताया कि इस बार की लोक अदालत में प्रिलिटिगेशन में बैंक के 2466 प्रकरणों मं से 59 प्रकरण निराकृत हुये जिसमें 1349914 राशि प्राप्त हुई।
Settlement of cases related to mutual consent
इनमे विद्युत विभाग के 412 प्रकरणों में से 198 प्रकरण निराकृत हुये जिसमें 260533 राशि प्राप्त हुई। नगरपालिका के 461 प्रकरणों में से 15 प्रकरण निराकृत हुये जिसमें 40140 राशि प्राप्त हुई। पेंडिग केसेस एनआई एक्ट 138 के 77 प्रकरणों में से 19 प्रकरण निराकृत हुये जिसमें 2241350 राशि प्राप्त हुई।  आपराधिक प्रकरणा के 219 प्रकरणों में से 46 प्रकरण निराकृत हुये जिसमें 67000 राशि प्राप्त हुई।
Settlement of cases related to mutual consent
एमएसीटी के 451 प्रकरणों में से 149 प्रकरण निराकृत हुये जिसमें 10699746 राशि प्राप्त हुई। इलेक्ट्रीसिटी एवं वाटरबिल के 63 प्रकरणों में से 24 प्रकरण निराकृत हुये जिसमें 26738 राशि प्राप्त हुई। मेट्रोमोनियल के 46 प्रकरणों में से 05 प्रकरण निराकृत हुये जिसमें 110000 राशि प्राप्त हुई। अदर सिविल केश 78 प्रकरणों में से 06 प्रकरण निराकृत हुये जिसमंे 90000 राशि प्राप्त हुई। अदरकेश 34 प्रकरणों में से 13 प्रकरण निराकृत हुये जिसमें 220000 राशि प्राप्त हुई। इस प्रकार कुल प्रिलिटिगेशन में कुल 1650587 की राशि अवार्ड पारित किये गये तथा पेंडिग केस में कुल 13454834 की राशि के अवार्ड पारित किये गये।