अब तीन दिन बाद अनूपपुर में प्रकट हुईं 30 ईवीएम मशीनें

अब तीन दिन बाद अनूपपुर में प्रकट हुईं 30 ईवीएम मशीनें
अनूपपुर। स्ट्रांग रूम में पहुंचा एक बस ईवीएम मशीन कोतमा से लेकर आए लगभग 30 से ऊपर मशीनें तहसीलदार को बताया जा रहा है कि तहसील कोतमा से लेकर आया गया है गौरतलब हो कि शाम को लगभग 5:00 बजे पीले कलर की बस में लगभग 30 से 35 महीने स्ट्रांग रूम अनूपपुर पॉलिटेक्निक कॉलेज में लाया गया जहां कांग्रेसियों द्वारा बस को रोक लिया गया तथा तहसीलदार और उसमें आए अन्य मौके से इधर-उधर भाग गए फिलहाल बस को स्ट्रांग रूम के बाहर खड़ा कराया गया है। कोतमा नगर पालिका की बस में लिखा गया है मोदी रथ। कांग्रेसियों के हस्तक्षेप करने के बाद बस में सवार कर्मचारी आपस में बात करते हुए जिला कलेक्टर कार्यालय की तरफ बस को ले गए Now three EVM machines appeared in Anuppur after three प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मशीनें कोतमा तहसील में रखी गई थी तथा बिना यूज वाली मशीनें हैं जिसे कोतमा से अनूपपुर शिफ्ट करना था लेकिन यह बात समझ से परे है कि इन मशीनों को स्ट्रांग रूम में ही क्यों लाया गया किसने आदेश दिया कि यह मशीनें स्ट्रांग रूम को खोल कर रखे जाने हैं साथ में आए तहसीलदार व पटवारी भी जवाब देने से कतराते रहे फिलहाल बस को कलेक्ट्रेट कार्यालय की तरफ ड्राइवर के द्वारा और उसमें कुछ सवार कर्मचारी ले जा चुके हैं। कोतमा विधानसभा क्षेत्र से बस क्रमांक MP 65C 0177 में आज स्ट्रांग रूम लाई गईं ई व्ही एम मशीनों को स्ट्रांग रूम में रखने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रोका, बस में लगभग 30 से 35 मशीने होना बताया जा रहा,कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि मतदान के तीसरे दिन स्ट्रांग रूम में कौन सी मशीन रखी जा रही थी,प्रशासन प्रदेश में स्ट्रांग रूम सील होने के बाद स्ट्रांग रूम में कौन सी मशीने ला रहा है.