PM मोदी के लिए पैराग्लाइडिंग करने से टूरिस्ट को रोका, पर SPG IG ने भरी उड़ान

PM मोदी के लिए पैराग्लाइडिंग करने से टूरिस्ट को रोका, पर SPG IG ने भरी उड़ान

 
धर्मशाला   
         
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के पहले एसपीजी ने सुरक्षा नियमों का हवाला देते हुए बिर- बिलिंग में पैराग्लाइडिंग पर रोक लगा दी थी. लेकिन इसके बावजूद टूरिस्ट को रोककर खुद एसपीजी के आईजी यशवंत कुमार जेठवा ने पैराग्लाइडिंग की. उनकी तस्वीरें सामने आने के बाद लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई है. दरअसल, पुलिस प्रशासन ने प्रधानमंत्री के दौरे के चलते जिला कांगड़ा में 25 से 27 तक पैराग्लाइडिंग पर रोक लगाई थी.

इस बारे में प्रशासन ने एक लिखित फरमान भी जारी किया था कि 25 से 27 तक पैराग्लाइडिंग नहीं की जाएगी. लेकिन प्रशासन के नियमों को ताक पर रखकर एसपीजी के आईजी यशवंत कुमार जेठवा ने पैराग्लाइडिंग की.

मालूम हो कि बर्फबारी के बाद हिमाचल प्रदेश में दुनिया भर से टूरिस्ट पहुंचते हैं. ऐसे में पैराग्लाइडिंग पर रोक के कारण सैकड़ों टूरिस्ट को निराश घर लौटना पड़ा.

सोशल मीडिया पर विवाद...

एसपीजी के आईजी यशवंत कुमार जेठवा की पैराग्लाइडिंग करते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. जिस पर विवाद भी हो रहा है. लोगों का कहना है कि आम लोगों को रोककर वीआईपी नियमों को खुद तोड़ रहे हैं. वहीं, इस विवाद के सामने आने के बाद अफसर इस मामले की लीपा-पोती में लगे हुए हैं.

इस बारे में धर्मशाला के डिप्टी कमिश्नर संदीप कुमार का कहना है कि पैराग्लाइडिंग पर किसी भी तरह का बैन नहीं लगाया गया था. बेवजह विवाद खड़ा किया जा रहा है. हालांकि, उन्होंने पैराग्लाइडिंग को लेकर जारी हुए सरकार के ऑर्डर पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

उधर, बिर बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के प्रेसिडेंट और कांग्रेस के पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा का कहना है कि दिसंबर से फरवरी तक सबसे ज्यादा टूरिस्ट बिर बिलिंग में आते हैं. यही माह यहां के लोगों के लिए कमाई का जरिया होता है, लेकिन सरकार और प्रशासन के लचर रवैये के कारण टूरिस्ट को परेशानी झेलनी पड़ी है.