बिहार से रांची और टाटा जाने वाली पूजा स्पेशल ट्रेनें अब 30 दिसंबर तक चलेंगी

 बिहार से रांची और टाटा जाने वाली पूजा स्पेशल ट्रेनें अब 30 दिसंबर तक चलेंगी
पटना, रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए इस्लामपुर एवं पूर्णिया कोर्ट से रांची तथा दानापुर तथा छपरा से टाटा के लिए चलायी जा रही पूजा स्पेशल का परिचालन अब 30 दिसंबर, 2020 तक किया जाएगा। पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि ट्रेन में यात्रियों को कोविड के नियम का पालन करना होगा। साथ ही ट्रेन में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। इन ट्रेन का हुआ विस्तार: 08181 टाटा-छपरा पूजा स्पेशल का परिचालन 30 दिसंबर तक। 08182 छपरा-टाटा पूजा स्पेशल का परिचालन 30 दिसंबर तक। 08183 टाटा-दानापुर पूजा स्पेशल का परिचालन 30 दिसंबर तक । 08184 दानापुर-टाटा पूजा स्पेशल का परिचालन 30 दिसंबर तक। 08623 इस्लामपुर-हटिया पूजा स्पेशल का परिचालन 30 दिसंबर तक। 08624 हटिया-इस्लामपुर पूजा स्पेशल का परिचालन 30 दिसंबर तक। 08626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट पूजा स्पेशल का परिचालन 30 दिसंबर तक। ।08625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया पूजा स्पेशल का परिचालन 30 दिसंबर तक 02363 पटना-रांची पूजा स्पेशल का परिचालन 31 दिसंबर तक। 02364 राची-पटना पूजा स्पेशल का परिचालन 31 दिसंबर तक।