प्रथम चौकसे ने लगातार 3 गोल दागकर लगाई हैट्रिक 

प्रथम चौकसे ने लगातार 3 गोल दागकर लगाई हैट्रिक 

प्रथम चौकसे ने लगातार 3 गोल दागकर लगाई हैट्रिक 

नर्मदा स्पोर्ट्स क्लब ने पुलिस लाइन बॉयज को दी 6 गोलों से मात

मंडला - स्थानी महात्मा गांधी स्टेडियम में नर्मदा स्पोर्ट्स क्लब के तत्वाधान में खेली जा रही स्वामी विवेकानंद जिला स्तरीय ओपन फुटबॉल लीग में मंगलवार को नर्मदा स्पोर्ट्स क्लब और पुलिस लाइन बॉयज के बीच मैच खेला गया। इस मैच में नर्मदा स्पोर्ट्स क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पुलिस लाइन बॉयज को 6 / 0 से मात दी। नर्मदा स्पोर्ट्स क्लब की तरफ से प्रथम चौकसे ने लगातार तीन गोल करते हुए शानदार हैट्रिक की। इसके अलावा अमित कुमरे, शिवम मिश्रा व राजा मिश्रा ने एक - एक गोल किया। दूसरा मैच खेल एवं युवा कल्याण विभाग बॉयज व पदमी बॉयज पदमी के बीच खेला गया। इस मैच में खेल एवं युवा कल्याण विभाग बॉयज ने पदमी बॉयज पदमी को 2 - 0 से शिकस्त दी। खेल एवं युवा कल्याण विभाग बॉयज की तरफ से अंकुश मरावी व प्रशांत मार्को ने 1 - 1 गोल किया। तीसरा मैच देवेन्द्र स्पोर्ट्स एकेडम (डीएसके) और सिद्ध बाबा स्पोर्ट्स क्लब बड़ी खैरी के बीच खेला गया। यह मैच बराबरी पर छूटा। निर्धारित समय तक दोनों ही टीमें कोई भी गोल करने में कामयाब नहीं हो सकी। 

बुधवार के मैच -
बुधवार को पहला मैच रब्बानी स्पोर्टिंग क्लब मंडला और देवेन्द्र स्पोर्ट्स एकेडम (डीएसके) के बीच दोपहर 1 बजे, दूसरा मैच आजाद स्पोर्ट्स क्लब टीकरिया और मुगदरा के बीच दोपहर 2:30 बजे और तीसरा मैच पुलिस लाइन बॉयज और फाइन स्पोर्ट्स क्लब मंडला के बीच शाम 4 बजे खेला जाएगा। 

ये रहे उपस्थित -
इस दौरान जिला हॉकी संघ के सचिव सैयद कमर अली, जिला फुटबॉल संघ के सचिव अनिल सोनी, मतीन खान, सलीम खान, राजेंद्र कुमार सिंगौर उर्फ पंचू, बिल्खरे बिसेन, गंगाराम पटेल, एस के मिश्रा, संजय तिवारी, हनुमान तिवारी, समीर बाजपाई, आकाश खत्री, शशांक मिश्रा, सोनल कछवाहा सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे। 

इनका है उल्लेखनीय योगदान - 
इस प्रतियोगिता को आयोजित करने में पंकज उसराठे, अभिषेक यादव, प्रकाश नंदा, शिवम् मिश्रा, जुनैद कुरैशी, अर्पित मिश्रा, स्वप्निल श्रीवास्तव, अमित कुमरे, मुज्बी हसन आदि का उल्लेखनीय योगदान है।