रोटरी ने किया नवनिर्वाचित निवास विधायक डाॅ. अशोक मर्सकोले का अभिनंदन
डिस्ट्रिक्ट गवर्नर चुनाव कार्यालय का हुआ शुभारंभ
रोटरी का नववर्ष मिलन समारोह हुआ संपन्न
Syed Javed Ali
मंडला - रोटरी क्लब ऑफ़ मंडला मेकल का नववर्ष मिलन समारोह हाॅटल नर्मदा इन में आयोजित किया गया। इस आयोजन में निवास विधानसभा के नव निर्वाचित विधायक रोटेरियन डाॅ. अशोक मर्सकोले का अभिनंदन एवं डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया गया। रोटरी क्लब मंडला मेकल के मिलन समारोह में रोटरी एवं इनर व्हील सदस्यों द्वारा मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किये गए। इस आयोजन में रोटरी क्लब के सदस्य उपस्थित थे। नववर्ष मिलन समारोह में मनोरंजन की विभिन्न क्रियाकलापों का आयोजन किया गया। जहां एक ओर बच्चों के लिए मनोरंजक खेल आयोजित किए गए वहीं नववर्ष मिलन समारोह के सदस्यों ने फिल्मी गीतों पर अपनी संगीतमय प्रस्तुति दी। रोटरी परिवार के सदस्यों ने बैठकर वर्ष 2019 में आयोजित होने वाली गतिविधियों के विषय में चर्चा की।
नवनिर्वाचित विधायक का हुआ अभिनंदन -
इस अवसर पर नवनिर्वाचित विधायक विधानसभा क्षेत्र निवास रोटेरियन डाॅ. अशोक मर्सकोले का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डाॅ. अशोक मर्सकोले ने पीड़ित मानवता की सेवा के प्रति संलग्न रोटरी क्लब मंडला की आगामी गतिविधियों में और अधिक सक्रियता से अपना सहयोग और समय देने का आश्वासन दिया।
डिस्ट्रिक गवर्नर के लिए रोटेरियन संजय तिवारी मैदान में -
इस अवसर पर रोटेरियन संजय तिवारी ने इस माह आयोजित होने वाले डिस्ट्रिक्ट गवर्नर इलेक्शन में अपनी उम्मीदवारी के विषय में जानकारी दी और साथ ही अवगत कराया कि मध्यप्रदेश, उड़ीसा और छत्तीसगढ़ के 80 से अधिक लोगों के मध्य आयोजित होने वाले इस निर्वाचन प्रक्रिया में रोटरी डिस्ट्रिक 3261 के डिस्ट्रिक गवर्नर का निर्वाचन संपन्न होना है। जिसमें रोटरी क्लब ऑफ़ मंडला मेकल के रोटेरियन संजय तिवारी ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है। इस अवसर पर सभी रोटेरियन ने उन्हें कामयाबी के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रदान की. नववर्ष की के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में जिले की जाने-माने धावक मिली सिंह को भी सम्मानित किया गया। इसी क्रम में रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3261 के गवर्नर के होने वाले चुनाव में मंडला क्लब के संजय तिवारी ने अपनी उम्मीदवारी के चलते उनके चुनाव कार्यालय का शुभारंभ डाॅ. मर्सकोले एवं रोटरी सदस्यों के द्वारा किया गया।
रोटेरियन बने वरूण अग्रवाल -
कार्यक्रम के अंत में रोटरी परिवार द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ. अशोक मर्सकोले को रोटरी अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पटेल, सचिव राकेश अग्रवाल, इनर व्हील अध्यक्ष गीता कल्पिवार एवं सचिव निहारिका श्रीवास्तव द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। इस अवसर पर लकी ड्राॅ में 10 विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। वरूण अग्रवाल को विधायक द्वारा पिन पहनाकर मंडला मेकल परिवार में शामिल कराया गया।
ये रहे उपस्थित -
इस अवसर पर रोटेरियन संजय तिवारी, अध्यक्ष लक्ष्मी पटेल, सचिव राकेश अग्रवाल, इनरव्हील प्रेसिडेंट गीता काल्पीवार, सेक्रेटरी निहारिका श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष आरबी सिंह, मुकेश जैन, अजय खोत,पंकज मोदी, इंद्रेश खरया सहित सभी रोटरी, इनर व्हील सदस्य सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।