RTI कार्यकर्ता मनोज त्रिपाठी की मौत, कांग्रेस ने इस बीजेपी विधायक पर उठायी उंगली

RTI कार्यकर्ता मनोज त्रिपाठी की मौत, कांग्रेस ने इस बीजेपी विधायक पर उठायी उंगली

भोपाल 
भोपाल में RTI कार्यकर्ता मनोज त्रिपाठी की संदिग्ध हालात में मौत के बाद कांग्रेस हमलावर हो गयी है. उसने मनोज त्रिपाठी की मौत की सीबीआई जांच की मांग की है. पार्टी ने सीधे-सीधे बीजेपी नेता और विधायक रामेश्वर शर्मा पर उंगली उठायी है.

RTI कार्यकर्ता मनोज त्रिपाठी भोपाल में एक बिल्डिंग की पांचवी मंज़िल से संदिग्ध हालात में गिर गए थे. सोमवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. कांग्रेस ने हुजूर से बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा पर आरोप लगाते हुए मामले की CBI जांच की मांग की है.

कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने आरोप लगाया कि मनोज त्रिपाठी ने आरटीआई के तहत हुजूर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा के खिलाफ अवैध कब्ज़े से जुड़े दस्तावेज़ जुटाए थे. त्रिपाठी ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग में भी की थी. और अब संदिग्ध हालात में उनकी मौत से कई सवाल उठ रहे हैं. कांग्रेस ने मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग करते हुए कहा है अगर शिवराज सरकार इसकी जांच नहीं कराती है तो कांग्रेस की सरकार बनने पर इस मामले की जांच ज़रूर की जाएगी.