अखंड भारत के सृजनकर्ता थे सरदार पटेल
कांग्रेसजनों ने किया सरदार पटेल की प्रतिमा में माल्यार्पण
Syed Javed Ali
मण्डला - नगर के बिंझिया चौराहे में कुर्मी समाज विकास परिषद के अथक प्रयासों के फलस्वरूप अखंड भारत के निर्माता सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा स्थापित की गई है। जिसका अनावरण रविवार को किया गया। इस दौरान बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा, निवास विधायक डॉ अशोक मर्सकोले, नपा अध्यक्ष श्रीमती पूर्णिमा अमित शुक्ला, जिला कांग्रेस अध्यक्ष एड राकेश तिवारी, निवास नगरपरिषद के अध्यक्ष चैन सिंह वरकड़े, ब्लॉक अध्यक्ष अमित शुक्ला, पार्षद हिमांशु हनी बर्वे, सुभाष पांडे, शिवम तिवारी सहित अन्य कांग्रेस जन प्रतिमा स्थल पर पहुंचे और सरदार पटेल की प्रतिमा पर नमन करते हुए माल्यार्पण किया।
बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा व निवास विधायक डॉ अशोक मर्सकोले ने कहा कि सरदार पटेल ने भारत देश को एक सूत्र में पिरोने का काम किया था वे अखंड भारत के सृजनकर्ता थे। एकता का आधारभूत सिंद्धान्त सरदार पटेल की ही देन है। मण्डला नगर में सरदार पटेल की प्रतिमा स्थापना के लिए कुर्मी समाज विकास परिषद ने लंबे समय से संघर्ष करते हुए आज प्रतिमा स्थापना करवाई है। समाज के अध्यक्ष के आमंत्रण पर हम सभी यहां पहुंचे हैं लेकिन लोकार्पण शिला को देखकर बड़ा ही दुख हुआ कि मण्डला जिले के बाहर के जनप्रतिनिधियों के नाम उस शिला में अंकित किये गए पर जिले के स्थानीय विधायक होने के बाद भी हम लोगों को लोकार्पण शिला में स्थान नहीं दिया गया। जिस एकता और एकात्मता का संदेश सरदार पटेल ने दिया है उसी संदेश का अनुपालन होते नहीं दिखा। जिले में एक गलत परंपरा की शुरुआत होते देखी गई। यह बड़ा दुखद है। समाज की एकता के प्रतिरूप सरदार पटेल हम सभी के आदर्श हैं वो सम्पूर्ण देश के प्रणेता हैं इसलिए हमारा नैतिक दायित्व था कि हम उनके प्रतिमा स्थल पर जाएं और उन्हें नमन करें। हमने उनके प्रति अपने आदरभाव श्रद्धाभाव को प्रकट किया है। सरदार पटेल सबके थे सबके हैं और सबके रहेंगे।