'जन छलावा यात्रा' पर निकले हैं शिवराज: कमलनाथ

भोपाल मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ और समन्वयक समिति अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जन आशीर्वाद यात्रा पर चुटकी ली है. कमलनाथ ने शिवराज सिंह की इस यात्रा को जन छलावा यात्रा कहा. वहीं सिंधिया ने कहा सीएम को जन आशीर्वाद नहीं, जनमाफ़ी मांगनी चाहिए. कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की  जन आशीर्वाद यात्रा को  जनछलावा यात्रा कहा है. कमलनाथ ने ट्वीट किया है उसमें लिखा है कि शिवराज सिंह 13 साल से प्रदेश की जनता से झूठ बोलकर छलावा कर रहे हैं. अब समय आ गया है उसका हिसाब देने का. 15 साल बाद भी शिवराज सिंह जनता से सुझाव मांगने की बात कहकर झूठी घोषणाओं के नाम पर फिर छलावे की तैयारी में हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी शिवराज सिंह की जनआशीर्वाद यात्रा पर निशाना साधा.  जबलपुर दौरे पर आए सिंधिया ने कहा शासन और प्रशासन सीएम की ये यात्रा करा रहा है. उनकी यात्रा में भीड़ जुटाने के लिए मंगायी गयी  750 बसें ज़ब्त की गयीं.   सीएम को जन आशीर्वाद नहीं जनमाफी यात्रा निकालने की ज़रूरत है.