Surgical strike 2ः रविवार से फिर बहाल होगी समझौता एक्सप्रैस

Surgical strike 2ः रविवार से फिर बहाल होगी समझौता एक्सप्रैस

इस्लामाबाद 
भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस जिसको दोनों देशों के बीच बिगड़े हालात के चलते गुरुवार को बंद कर दिया गया था , का रविवार को पुनः संचालन शुरू हो जाएगा। एक  न्यूज एजैंसी के अनुसार दोनों देशों के रेलवे विभागों ने इसे 3 मार्च  से फिर बहाल करने को हरी झंडी दे दी है।  
 तनाव व बौखलाहट के चलते पाक ने समझौता एक्सप्रेस बंद करने का फैसला लिया था। इसके बाद भारत ने भी इसे चलाने पर रोक लगा दी थी । इसका सीधा असर दिल्ली से आए पाकिस्तान जाने वाले यात्रियों पर पड़ा। दिल्ली से समझौता एक्सप्रेस में 42 यात्री सुबह 6:00 बजे अटारी रेलवे स्टेशन पहुंच गए थे।
 इसके बाद सूचना मिली कि पाकिस्तान के वाघा रेलवे स्टेशन से चलकर दोपहर 12:00 बजे अटारी रेलवे स्टेशन पहुंचने वाली समझौता एक्सप्रेस रद्द कर दी गई। आनन-फानन में अटारी रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर अरविंद कुमार गुप्ता के कहने पर डीसी शिव दुलार सिंह ने पाकिस्तान और भारतीय अधिकारियों से बात कर गाड़ी का इंतजाम करा सभी यात्रियों को बस के रास्ते आईसीपी इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट पर भेजाथा, जहां से वह पैदल पाकिस्तान चले गए। इन 42 यात्रियों में महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे शामिल थे।