योजना का लाभ लेने वाले हितग्राहियो तक पंहुचे कार्यकर्ता-शर्मा

योजना का लाभ लेने वाले हितग्राहियो तक पंहुचे कार्यकर्ता-शर्मा
abdul rahman सारनी। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा ने शासन की योजनाओ का लाभ लेने वाले हिगाहियो की पहचान कर उनके पास तक पंहुचने की रणनिती तैयार की है। शनिवार को भाजपा कार्यालय मे हितग्राही लाभार्थी विस्तारक योजना को लेकर बैठक हुई। इस मौके पर विधानसभा प्रभारी पीजे शर्मा ने कहा कि शासन की योजना का फायदा लेने वाले हितग्रहियो तक कार्यकर्ता को पंहुचना जरूरी है। हितग्राहियो के जरिए दुसरे मतदाताओ को जोडऩा भाजपा का लक्ष्य है। उन्होने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार की योजना से कई हितग्रहियो को फायदा मिला है। भाजपा जिला मंत्री रंजीत सिह ने कहा कि आगामी चुनाव मे भाजपा को प्रत्येक पोलिंग बुथ पर बढ़त दिलाने के लिए कार्यकर्ताओ को प्रशिक्षित किया जा रहा है। उन्होने कहा कि शासन की योजनाओ से सभी तबके के लोगो ने फायदा लिया है। भाजपा की योजनाए अंतिम व्यक्ति तक पंहच रही है। इन योजनाओ का लाभ लेने वाले हितग्रहियो को पहचान करके उनके पास पंहुचना है। उन्होने कहा कि मेरा चुनाव मेरा सुझाव कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है। जिससे आम मतदाताओ की राय विधान सभा एवं प्रदेश सरकार के लिए लेना है। मंडल अध्यक्ष सुधाचंदा्र ने कहा कि भाजपा के सभी कार्यकर्ता चुनावी समर मे कुद गए है। जनता के बीच काय्र्रकर्ता पंहुच कर शासन के कार्यो की जानकारी दे रहे है। भाजपा ने मेरा चुनाव मेरा सुझाव एवं हितग्राही लाभार्थी विस्तारक योजना से लाभ लेने वाले हितग्राही तक पंहुचने की रणनिती बनाई है। भाजपा के कार्यकर्ता इसी रणनिती पर काम कर रहे है। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश प्रशिक्षिण समिती के सदस्य कमलेश सिह,पुर्णकालिक गोवींद पटेल,मनोज डेहरिया, जगननाथ डेहरिया,किशोर बरदे,प्रकाश शिवहरे,राकेश सोनी,प्रवीण सोनी,राजकुमार नागले,राकेश भादे, रमेश पवार,संजीत र्चाधरी,अनिल वराठे, रेवाशंकर मगरद,प्रतिम साहु,सुनील सिह आदि कार्यकार्त मौजूद थे।