rajesh dwivedi
सतना। मैहर विधानसभाा सीट पर कब्जा जमाने के लिए कांग्रेस की बेकरारी संगठन में ऊपर से नीचे तक नजर आ रही है। यह सीट कांग्रेस की झोली से निकालकर भाजपा ने अपनी झोली में डाली थी, ऐसे में कांग्रेस हर हाल में मां शारदा की त्रिकूट नगरी मैहर विधानसभा की इस सीट पर अपना परचम लहराना चाहती है। मैहर विधानसभा सीट पर अपना परचम लहराने के लिए कांग्रेस कितनी बेकरार है, इसका अंदाजा महज इस बात से लगाया जा सकता है कि प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ से लेकर तमाम बड़े कांग्रेसी नेता अपना समय इस सीट को देकर पार्टी के पक्ष में जनमत निर्माण करने की कवायद करते नजर आएंगे। इस सीट का कांग्रेस के लिए क्या महत्व है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 1 अगस्त को प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ मैहर में आम सभा करने आ रहे हैं। ऐसा नहीं है कि कांग्रेस की राजनैतिक झोली से इस सीट को अपनी झोली में डाल लेने वाली भाजपा को इसका अहसास नहीं है, बल्कि हाल ही में जब विंध्य में मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा आई तो इसका यहां शुभारंभ ही मैहर से किया गया। आगामी दिनों में भाजपा की सीट बचाए रखने व कांग्रेस की अपनी सीट पुन: हासिल करने के लिए होने वाली राजनैतिक जद्दोजहद दिलचस्प होगी।
यात्राओं व नुक्कड़ सभाओं से जनमत निर्माण की तैयारी
कांग्रेस ने मैहर विस क्षेत्र में कार्यकर्ताओं को एकजुट रखने व जनता के बीच सरकार के जनविरोधी होने का संदेश देने के लिए एक प्लान तैयार किया है। विभिन्न यात्राओं व नुक्कड़ सभाओं के जरिए कांग्रेस पार्टी के पक्ष में जनमत निर्माण की तैयारी की है। नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल के नेतृत्व तथा विधायक जीतू पटवारी व कुणाल चौधरी की मौजूदगी में न्याय यात्रा 26 जुलाई को पहुंचेगी जिसका जोबा में भव्य स्वागत व आगवानी की जाएगी। 26 जुलाई को तकरीबन पौने 3 बजे जोबा पहुंचने वाली न्याय यात्रा का 251 कलश व नगाड़ों से होने वाला स्वागत क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्रीकांत चतुर्वेदी के आयोजकत्व में किया जाएगा। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष धर्मेश घई, मनीष पटेल, मनीष तिवारी , कोदूलाल , लाला बड़गइयां समेत सभी कांग्रेसियों की मौजूदगी क्षेत्र में पदाधिकारियों व कार्यकता्रओं की एकजुटता का संदेश भी देगी। स्वागत के पश्चात सभी नेता गोरइया, झांझ व लटागांव मे नुक्कड़ सभाएं कर जनमानस को कांग्रेस की सरकार बनाने के न केवल फायदे बताएंगे बल्कि भाजपा सरकार की नाकामियों को गिनाकर जनमत निर्माण का प्रयास भी करेंगे। तत्पश्वात बदेरा में सभा का आयोजन किया जाएगा।
1 अगस्त को प्रदेशाध्यक्ष करेंगे संबोधित
1 अगस्त को कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ मैहर आएंगे । वायुमार्ग से मैहर आने वाले कमलनाथ मां शारदा की ड्योढ़ी में मत्था टेकेंगे , तत्पश्चात मैहर में आयोजित आमसभा को संबोधित कर कार्यकर्ताओं चुनाव के लिए चार्ज करेंगे। सूत्रों के अनुसार दशहरा में आयोजित आमसभा के पश्चात प्रदेशाध्यक्ष खजुराहो के लिए रवाना हो जाएंगे।