उज्जैन किसी की पहचान का मोहताज नहीं.....हिन्दू महासभा

उज्जैन किसी की पहचान का मोहताज नहीं.....हिन्दू महासभा
brijesh parmar उज्जैन। पेशेवर नर्तकी सपना चौधरी के प्रोग्राम से उज्जैन शहर को नई पहचान देने के आयोजकों के बयान पर अखिल भारत हिन्दू महासभा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि ब्रह्माण्ड नायक, मृत्युंजय प्रभु श्री महाकालेश्वर की नगरी किसी की पहचान की मोहताज नहीं है। कला के नाम पर फूहड़ता, अश्लीलता परोसने 23 फरवरी को उज्जैन आ रही सपना चौधरी और उनकी टीम का अखिल भारत हिन्दू महासभा गौरक्षा सहित संयुक्त हिन्दूवादी संगठनों ने कड़ा विरोध किया है। महासभा के प्रांतीय महामंत्री कृष्णा मालवीय के अनुसार भगवान श्री महाकालेश्वर से ही उज्जैन की पहचान है किसी फूहड़, अमर्यादित, दुगुर्णों से परिपूर्ण व्यक्तित्व से उज्जैन की पहचान नहीं हो सकती। लगातार विरोध के बावजूद दिखावटी चैरिटी के नाम पर हो रहे फूहड़ व्यवसायिक आयोजन को आयोजकों द्वारा रद्द न करने के चलते अ.भा.हिन्दू महासभा गौरक्षा, शिवसेना, युवा शिवसेना, विश्व हिन्दू महासंघ, हिन्दू सेना भजन मण्डली सहित नगर के हिन्दूवादी संगठनों ने 23 फरवरी को उज्जैन बंद का आव्हान किया है। प्रांताध्यक्ष मनीषसिंह चौहान के अनुसार इस संबंध में 15 फरवरी को मध्यान्ह 12 बजे हिन्दूवादी संगठनों की संयुक्त बैठक नृसिंह घाट उज्जैन पर आहुत की गई है।