UPSSSC ट्यूबवेल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक, परीक्षा टली, STF करेगी जांच

 उत्तर प्रदेश में ट्यूबवेल ऑपरेटर्स (नलकूप चालक) की भर्ती परीक्षा का पेपर शनिवार (एक सितंबर) को लीक हो गया। यह परीक्षा रविवार (दो सितंबर) को प्रस्तावित थी। मगर इसे स्थगित कर दिया गया है। पर्चा लीक होने के बाद यह फैसला यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने उठाया। लखनऊ के जिलाधिकारी ने इस बारे में कहा कि जल्द ही परीक्षा के लिए नई तारीख का ऐलान किया जाएगा।  मामले की जानकारी पर जांच-पड़ताल स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को सौंपी गई है। खबर लिखे जाने तक, पेपर लीक होने के मामले में मेरठ से 10 लोग हिरासत में लिए गए।

आपको बता दें कि यह परीक्षा नलकूप चालक के 3210 पदों पर चयन के लिए होनी थी। परीक्षा के लिए कुल आठ जिलों में केंद्र तय किए गए थे। पेपर लीक होने की जानकारी मिलने पर यूपीएसएसएससी में खलबली मच गई, जिसके बाद परीक्षा को टालने का फैसला किया गया। आयोग के अध्यक्ष ने कहा है, “परीक्षा के लिए अगली तारीख बाद में बताई जाएगी।”