अतिक्रमणकारियों के अतिक्रमण पर प्रशासन की चली JCB, भारी पुलिस बल रहा मौजूद

अतिक्रमणकारियों के अतिक्रमण पर प्रशासन की चली JCB, भारी पुलिस बल रहा मौजूद

लवकुशनगर
लवकुश नगर के तीनों मुख्य मार्गों पर आए दिन ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है जिसके कारण  नगर के रहने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है ट्रैफिक जाम का मुख्य कारण नगर के मुख्य मार्गों पर व्यवसायियों द्वारा अपने व्यवसाय का फैलाव करते हुए अनाधिकृत रूप से अपने दुकान के सामने टीन सेट लगाना तथा दुकान की सामग्री दुकान के बाहर रखना जिसके कारणआए दिन नगर के तीनों मुख्य मार्गों पर ट्रैफिक जाम हो जाता था जिससे आने जाने वालों को घंटों ट्रैफिक जाम में फंसा रहना पड़ता था इस समस्या को समाचार पत्रों ने प्रमुखता से प्रकाशित किया जिस पर नगर परिषद द्वारा कार्यवाही करते हुए तीन दिवस पूर्व से ही समस्त अतिक्रमणकारियों को वाहन द्वारा उद्घोषणा करके अपना अपना अतिक्रमण हटाने के लिए चेतावनी दी गई लेकिन इस चेतावनी को दरकिनार करते हुए अतिक्रमणकारी जस का तस अतिक्रमण किए रहे जिस पर आज सुबह से अतिक्रमण हटाने हेतु मुख्य नगरपालिका अधिकारी शीतल भलावी अपने दलबल सहित पुलिस प्रशासन के सहयोग से अतिक्रमण हटाने के लिए उपस्थित  हुई जिसमें विवेकानंद पार्क के बराबर से सब्जी वालों द्वारा कि ये अतिक्रमण को हटाया गया तथा उसी क्रम में मुख्य मार्गो में व्यवसायियों द्वारा नगर परिषद द्वारा बनाई गई नाली  के  ऊपर किए गए अतिक्रमण को शक्ति से अतिक्रमण मुक्त कराया गया इस अतिक्रमण को हटाने में कई जगह अतिक्रमणकारियों व प्रशासन के बीच  झड़प भी हुई  जिसमें  अतिक्रमणकारियों  ने  शासकीय कार्य में बाधा डालने का भरसक प्रयास किया  जिसको  पुलिस ने  त्वरित  बल प्रयोग कर  शासकीय कार्य में बाधा डालने वालों को हटाया।

मुख्य नगर पालिका अधिकारी शीतल भलावी  ने पत्रकारवार्ता के दौरान यह बताया की जो यह अतिक्रमण के विरुद्ध कार्यवाही  की गई है वह पूर्व सुनियोजित  थी आगे भविष्य में भी  इस प्रकार की कार्यवाही जारी रहेगी अगर अतिक्रमण कारी नहीं मानते हैं  तो उनके ऊपर  जब्ती व चलानी  कार्यवाही की जाएगी। आम नागरिकों से पूछे जाने पर उनके द्वारा बताया गया की प्रशासन द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराए जाने संबंधी इस  कार्यवाही से वह संतुष्ट है  क्योंकि अतिक्रमणकारियों द्वारा शहर के मुख्य मार्गों पर किए गए अतिक्रमण से  आए दिन जाम लग जाता था जिससे  उन्हें परेशानी से दो चार होना पड़ता था लेकिन देर आए दुरुस्त आए प्रशासन ने  समस्या से निजात दिलाने के लिए  प्रयास किया है ऐसी कार्यवाही  थोड़े-थोड़े समय के अंतराल पर होती रहनी चाहिए।

अतिक्रमण मुक्त कराने संबंधी कार्यवाही में  पुलिस प्रशासन सहित नगर पंचायत परिषद से मुख्य नगरपालिका अधिकारी  शीतल भलावी ,उपयंत्री गोकुल प्रजापति, हरिओम अवस्थी ,सफाई दरोगा राजेंद्र सिंह ,दिनेश जडिय़ा , रमेश तिवारी ,शीतेंद्र शर्मा ,सत्येंद्र त्रिपाठी ,रईस खान ,ओम प्रकाश सक्सेना सहित समस्त सफाई कर्मचारी  उपस्थित रहे।