अब आॅनलाइन कंपनियों को भी उत्पाद के साथ लिखना होगा देश का नाम

अब आॅनलाइन कंपनियों को भी उत्पाद के साथ लिखना होगा देश का नाम

रायपुर
चीनी उत्पादों के बहिष्कार के लिए चलाए जा रहे अभियान में व्यापारिक संगठन कैट को एक और सफलता मिली है। नए नियमों के तहत अब ई-कॉमर्स कंपनियों को भी अपने उत्पादों के साथ देश का नाम लिखना होगा।

कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी ने बताया कि संगठन काफी समय से केंद्र सरकार से यह मांग कर रहा था कि ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए भी अनिवार्य किया जाए कि वह उत्पाद के साथ देश का नाम लिखें। इस मांग को मानते हुए केंद्र सरकार ने ई-कॉमर्स से संबंधित उपभोक्ता नियमों में बदलाव किया है। बताया गया है कि कंपनियां अब डिस्काउंट के नाम पर उपभोक्ताओं को ठग नहीं सकतीं। ई-कॉमर्स कंपनियों को रिटर्न, रिफंड, एक्सचेंज, वारंटी, गारंटी, डिलीवरी और शिपमेंट की जानकारी देनी होगी। इन नियमों से निश्चित रूप से चीनी उत्पादों का बहिष्कार अभियान पूरी तरह से सफल होगा।

पारवानी ने कहा कि इस साल त्योहारों में भी चीनी उत्पाद नहीं बिकेंगे, बाजार में केवल भारतीय उत्पाद मिलेंगे। नए नियमों के अनुसार अगर किसी सामान पर छूट दी जा रही है तो कंपनियों को यह बताना होगा कि उसकी वास्तविक कीमत कितनी है और उपभोक्ता को कितनी छूट दी जा रही है। उस उत्पाद के एक्सपायरी तारीख की जानकारी भी देनी होगी।