अबकी बार किसकी सरकार? तारीखों के ऐलान के साथ बजा चुनावी बिगुल

अबकी बार किसकी सरकार? तारीखों के ऐलान के साथ बजा चुनावी बिगुल

Lok Sabha Elections: 2019 की सबसे बड़ी चुनावी जंग के लिए बिगुल बज चुका है. लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान होते ही देश में आचार संहिता लागू हो गई है. चुनाव आयोग ने रविवार को चुनाव तारीखों का ऐलान किया, इस बार सात चरणों में आम चुनाव होंगे. 11 अप्रैल को पहले चरण के लिए वोट डाले जाएंगे तो वहीं 23 मई को नतीजे आएंगे. चुनाव तारीखों के ऐलान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़े नेताओं ने आम लोगों को लोकतंत्र के इस महापर्व की बधाई दी.
 
23 मई को आएंगे नतीजे
 पोस्टरों को उतारने का काम शुरूचुनाव तारीखों के ऐलान के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है. ऐसे में अभी तक जो भी पोस्टर लगे हुए थे उन्हें प्रशासन ने उतारने का काम शुरू कर दिया है. अब जो भी प्रचार सामग्री का इस्तेमाल होगा, वह चुनाव आयोग की निगरानी में ही होगा.
 इन राज्यों में साथ होंगे विधानसभा चुनावलोकसभा चुनाव के साथ ही चार राज्यों के विधानसभा चुनाव भी होने हैं. इनमें आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम और ओडिशा में मतदान होना है. आंध्र, अरुणाचल और सिक्किम में 11 अप्रैल को मतदान होगा, तो वहीं ओडिशा में 11, 18, 23 और 29 अप्रैल को मतदान होगा.