आईएसएल: पुणे ने नार्थईस्ट यूनाईटेड को बराबरी पर रोका

गुवाहाटी
नार्थईस्ट यूनाईटेड ने बुधवार को यहां आईएसएल में एफसी पुणे सिटी से 1-1 से ड्रा खेला। मेजबान टीम के पास जीत दर्ज करके प्ले आफ के लिए क्वालीफाई करने का मौका था लेकिन टीम जीत दर्ज करने में नाकाम रही। रोवलिन बोर्गेस ने 47वें मिनट में नार्थईस्ट को बढ़त दिलाई लेकिन आदिल खान ने 69वें मिनट में मेहमान टीम को बराबरी दिला दी। इस ड्रा से पुणे की प्ले आफ में जगह बनाने की उम्मीदें खत्म हो गई हैं। नार्थईस्ट यूनाईटेड की टीम 28 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है और उसे केरल ब्लास्टर्स के खिलाफ अपना अंतिम मैच जीतना होगा।