आज केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, दोपहर 12.05 बजे आगर मालवा में
इंदौर
विधान सभा चुनाव के लिए धुआंधार प्रचार जारी है. ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुंचना है और वक़्त बहुत कम है. नेता एक दिन में कई विधान सभा क्षेत्रों का दौरा कर मतदाताओं तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं.
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, केन्द्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश के तूफानी दौरे पर हैं. केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, स्मृति ईरानी, प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह विभिन्न ज़िलों में पहुंचकर जनसभाएं लेंगे.
केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, दोपहर 12.05 बजे आगर मालवा में जनसभा करेंगे. उसके बाद वो दोपहर 1.35 बजे रतलाम ज़िले के जावरा विधानसभा क्षेत्र के पिपलोदा और दोपहर 2.55 बजे बड़ावदा में जनसभा करेंगे.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हरदा जिले के टिमरनी विधान सभा क्षेत्र के रहटगांव से आज के अपने दौरे की शुरुआत करेंगे. 11 बजे होशंगाबाद जिले के सिवनी मालवा, 11.45 सोहागपुर में सभा करेंगे.उसके बाद दोपहर 12.40 बजे रायसेन के बाड़ी, 1.25 बजे सागर के सुरखी विधान सभा क्षेत्र के जैसीनगर में जनसभा का कार्यक्रम है. सीएम का दोपहर 2.25 बजे विदिशा के पठारी,दोपहर 3.10 बजे रायसेन के बेगमगंज, 3.55 बजे विदिशा के बासौदा विधानसभा के हैदरगढ़ में जाने का कार्यक्रम है.
सीएम का दौरा उसके बाद भी जारी रहेगा. वो शाम 4.40 बजे विदिशा के गुलाबगंज, शाम 7 बजे भोपाल उत्तर में डीआईजी बंगला से काजी कैंप में रोड शो करेंगे. उसके बाद शाम 7.45 बजे नरेला के चांदबड़, रात 8 बजे भोपाल मध्य में शाहपुरा में जनसभा करेंगे. रात 8.30 पर - सीएम का भोपाल के दक्षिण पश्चिम क्षेत्र के कमला नगर में जनसभा का कार्यक्रम है.
केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद भी आज मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं. वो दोपहर 2.30 बजे इंदौ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. उसके बाद शाम 4 बजे वकीलों से चर्चा करेंगे. केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी बीजेपी प्रत्याशियों का प्रचार करने आज मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं. वो सुबह 10.50 बजे बुरहानपुर में सभा करेंगी. उसके बाद दोपहर 12 बजे नेपानगर, 1 बजे खरगौन के बडवाह,दोपहर 2.05 बजे देवास, 3.45 बजे इंदौर के विधानसभा क्र. 3 में जनसभा करेंगी.
केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन मालवा के दौरे पर हैं. उनकी दोपहर 2.30 बजे देवास और रात 8.15 बजे इंदौर-3 और इंदौर-5 में जनसभा हैं.
प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह भी चुनाव प्रचार पर रहेंगे. वो दोपहर 1.05 बजे सागर जिले के देवरी विधान सभा क्षेत्र के महाराजपुर, दोपहर 2.25 बजे बरगी विधानसभा के भिटौनी में जनसंपर्क करेंगे, उसके बाद दोपहर 3.50 बजे जबलपुर में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे.