आज मां का बर्थडे, यह जीत उन्हें समर्पित, दर्शकों ने कहा हैपी बर्थडे: पीवी सिंधु 

आज मां का बर्थडे, यह जीत उन्हें समर्पित, दर्शकों ने कहा हैपी बर्थडे: पीवी सिंधु 

बसेल (स्विट्जरलैंड) 
भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु अपनी मां को जन्मदिन पर इससे बेहतर बर्थडे गिफ्ट नहीं दे सकती थीं। रविवार को उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप के महिला एकल फाइनल में जापान की नोजोमी ओकुहारा को हराकर इतिहास रच दिया। जीत के बाद सिंधु ने कहा, 'आज मेरी मां का जन्मदिन है और यह जीत मैं उन्हें समर्पित करती हूं।' 37 मिनट तक चले इस एकतरफा फाइनल में उन्होंने 21-7, 21-7 से जीत हासिल की। खास बात यह है कि वह इस प्रतिष्ठित टूर्नमेंट में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय शटलर बन गई हैं। इस मुकाबले में सिंधु पूरी तरह से हावी रहीं और उन्होंने 2017 के फाइनल में ओकुहारा के हाथों मिली हार का बदला ले लिया। सिंधु का इस टूर्नमेंट में यह लगातार तीसरा फाइनल था और इस बार उन्होंने अपने पदक का रंग बदल लिया। सिंधु के पास इस टूर्नमेंट में तीनों पदक हो गए हैं। उन्होंने इससे पहले दो ब्रॉन्ज मेडल भी जीते हैं।

जीत के बाद सिंधु ने कहा, 'आज मेरी मां का जन्मदिन है और इस मौके पर अपनी यह जीत मैं उन्हें समर्पित करती हूं।' इसके बाद दर्शकों ने हैपी बर्थडे सॉन्ग गाकर सिंधु को बधाई दी। भारत की इस स्टार शटलर ने कहा कि वह लगातार दो बार यहां फाइनल हारी थीं और इस बार वह हर हाल में पदक का रंग बदलने के लिए प्रतिबद्ध थीं। सिंधु ने कहा, 'यह जीत मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण थी।' सिंधु ने कहा यह जीत मेरे लिए और मेरे देश के लिए बहुत मायने रखती है। उन्होंने कहा, 'मुझे अपने भारतीय होने पर गर्व है।' पूरे टूर्नमेंट में सिंधु को काफी समर्थन मिला। उन्होंने कहा, 'मैं दर्शकों का आभार व्यक्त करती हूं जिन्होंने हर मैच में मेरा पूरा समर्थन किया।' भारत की नंबर वन शटलर ने इस मौके पर अपने कोच गोपीचंद और सपॉर्ट स्टाफ का भी धन्यवाद दिया।