‘आप’ के बाद अब कांग्रेस के नेताओं ने करवाया डोप टैस्ट, रिपोर्ट के बारे जानें

अमृतसर
आम आदमी पार्टी के नेताओं के बाद अब सत्ताधारी कांग्रेस सरकार के नेता भी डोप टैस्ट करवाने के लिए आगे आने लग पड़े हैं। शिक्षा मंत्री ओम प्रकाश सोनी ने आज सिविल अस्पताल में अपना डोप टैस्ट करवाया। अस्पताल के डाक्टरों द्वारा की गई जांच में मंत्री सोनी के टैस्ट की रिपोर्ट नैगेटिव आई है। मंत्री ओ.पी.सोनी ने इस दौरान पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि कैप्टन सरकार नशों पर नकेल डालने के लिए वचनबद्ध है। नशों को पंजाब में जो भी राजनीतिक नेता या अफसर शह देगा, उसे हरगिज भी बख्शा नहीं जाएगा। सरकार द्वारा खास हिदायतें जारी की कि नशों के स्मगलरों खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।  

पंजाब की राजनीतिक पार्टियों को भी अपने नेताओं का डोप टैस्ट करवाना चाहिए। इस मौके जिला कांग्रेस कमेटी शहरी के प्रधान जुगल किशोर शर्मा, सीनियर कांग्रेसी नेता हरिदेव शर्मा नौशहरा, पार्षद विकास सोनी ने भी अपना डोप टैस्ट करवाया। इसके अलावा सिविल सर्जन डा. हरदीप सिंह घई, सिविल अस्पताल के इंचार्ज डा. चरनजीत सिंह, पंडित राकेश शर्मा आदि उपस्थित थे।  


डोप टैस्ट आया नेगेटिव: इससे पहले सांसद गुरजीत सिंह औजला ने सरकारी मैडीकल कालेज में अपना डोप टैस्ट करवाया, जिस की रिपोर्ट नैगेटिव आई। औजला ने कहा कि कैप्टन सरकार द्वारा नशों खिलाफ चलाई गई तंदरुस्त पंजाब मुहिम के सार्थक निष्कर्ष सामने आने लग पड़े हैं। नौजवान आप अपना मन बना कर नशे त्यागने के लिए तैयार कर चुके हैं। पुलिस प्रशासन में काम करने वाली काली भेड़ों की नशा तस्करों के साथ मिलीभगत के कारण पंजाब में नशों का बोलबाला हुआ है। कैप्टन सरकार ऐसी काली भेड़ों का चेहरा जनता की कचहरी में बेनकाब कर रही है। नशे बेचने और इनकी पुश्तपनाही करने वालों को हरगिज भी बख्शा नहीं जाएगा। इस उपरांत औजला ने मैडीकल कालेज के अधीन चलने वाले नशा छुड़ाओ और पूनर्वास केंद्र का निरीक्षण किया और वहां दाखिल नौजवानों की काऊंसङ्क्षलग की। इस दौरान उन्होंने केंद्र में दाखिल नौजवानों के साथ बास्केटबाल भी खेली। 

1700 टेस्टों से 105 पॉजीटिव : सेहत विभाग द्वारा जिले के सरकारी अस्पतालों में अब तक 1700 डोप टैस्ट किए गए हैं, जिनमें से 105 टैस्ट पॉजीटिव आए हैं। सिविल अस्पताल में 1450 टैस्टों से 95, सरकारी अस्पताल बाबा बकाला में 200 टैस्टों से 7 और अजनाला में 150 टैस्टों से 3 टैस्ट पॉजीटिव आए हैं। सिविल सर्जन डा. हरदीप सिंह घई ने उपरोक्त मामले संबंधी जानकारी देते बताया कि विभाग द्वारा डोप टैस्टों के लिए पूरी सख्ती के साथ काम किया जा रहा है। डोप टैस्ट करने के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है। 

दवा न मिलने पर मंत्री के सामने गिड़गिड़ाया काले पीलिया का मरीज : शिक्षा मंत्री ओम प्रकाश सोनी जब अपना डोप टेस्ट करवाने सिविल अस्पताल में पहुंचे तो वहां मौजूद जंडियाला नजदीक स्थित एक गांव के निवासी दविन्दर सिंह ने उनके सामने आ गया। दविन्दर सिंह ने मंत्री सोनी को कहा कि वह पहले नशा करता था, उसे अब काला पीलिया हो गया है। जब भी अस्पताल में दवा लेने आता है तो अस्पताल के डाक्टर पैरासिटामोल की दवा देकर उसे घर भेज देते हैं। उसकी दवा शुरू नहीं की जा रही है। मंत्री सोनी ने तुरंत सिविल सर्जन को दविन्दर सिंह की समस्या का हल करने का आदेश दिया।